कोलकाता पैकेज : बंगाल सरकार गलतियों पर गलतियां कर रही : राज्यपाल

शब्द: 114 कोलकाता, एजेंसी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. बोस ने गुरुवार को कहा कि डॉक्टर से दरिंदगी मामले से निपटने में ममता बनर्जी नाकाम रही। उन्होंने् कहा, राज्य सरकार गलतियों पर गलतियां कर रही है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन में जनता के विश्वास की कमी के चलते राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। उन्होंने कहा, मैं आज पश्चिम बंगाल में जो देख रहा हूं, खासकर प्रशासन में, वह गलत पर गलत की ओर जा रहा है। उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि दो गलतियां, भले ही परस्पर विरोधाभासी हों, एक को सही नहीं ठहरा सकती। सरकार को कार्रवाई करनी होगी और लोगों को विश्वास में लेकर दोषियों को सजा देनी होगी।