Published On: Fri, May 23rd, 2025

कोरोना वायरस को लेकर दादरी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: 10 बेड का बनाया स्पेशल वार्ड,सीएमओ ने किया अस्पतालों का निरीक्षण – Charkhi dadri News

Share This
Tags


कोरोना खतरे को देखते हुए दादरी सिविल अस्पताल में बनाया गया स्पेशल वार्ड।

हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद चरखी दादरी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारियों को नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी

.

वहीं सभी अस्पतालों में आरटी पीसीआर किट के अलावा सुरक्षा उपकरण रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा चरखी दादरी के नवनियुक्त सीएमओ डा.जितेंद्र ने सिविल अस्पताल व मातृ शिशू अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

10 बैड का वार्ड रिजर्व बता दें कि देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट जेएन-1 वायरस पैर पसार रहा है। हालांकि चरखी दादरी में जेएन-1 वायरस का अभी एक भी मामला सामने नहीं आया है। बावजूद इसके दूसरे स्थानों पर मिले केस को देखते हुए दादरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्यालय के निर्देशों पर स्थानीय सिविल अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाकर 10 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 बैड में से 2 ट्रामा के लिए और 8 कोविड संक्रमितों के लिए आरक्षित रहेंगे।

शुक्रवार को दादरी सिविल अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़।

शुक्रवार को दादरी सिविल अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़।

19 वेटिंलेटर उपलब्ध

इसके अलावा जरूरत पड़ने पर 19 वेंटिलेटर पर रिजर्व हैं। मरीजों के परीक्षण करने व आरटी पीसीआर किट रखने के निर्देश दिए गए। सीएमओ डा. जितेंद्र ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है।

अस्पताल में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के परीक्षण करने व आरटी पीसीआर किट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट जेएन-1 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि ऑक्सीजन सिलेंडर, किट सहित सभी अस्पतालों में सुरक्षा उपकरण रखने के निर्देश दिए गए हैं।

दादरी सिविल अस्पताल।

दादरी सिविल अस्पताल।

दोनों अस्पतालों का किया निरीक्षण दादरी के नव नियुक्त सीएमओ डा.जितेंद्र ने शुक्रवार को स्थानीय सिविल अस्पताल व मातृ शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको कुछ खामियां भी मिली है जिनको दुरुस्त करने के प्रयास किए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि मैन पावर व उपकरणों की कुछ कमी है जिसको हैडक्वार्टर बात कर पूरा करने के लिए वे प्रयास करेंगे। जल्द शुरू करवाएंगे अल्ट्रासाउंड सीएमओ ने कहा कि दादरी सिविल अस्पताल में जल्द अल्ट्रासाउंड सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जिसके लिए अलग-अलग माध्यमों से बात चल रही है। वहीं ब्लड यूनिट भी शीघ्र चालू होगी। इसके अलावा सीटी स्केन व एमआरआई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी वे प्रयासरत रहेंगे।

दादरी के नवनियुक्त सीएमओ डा.जितेंद्र।

दादरी के नवनियुक्त सीएमओ डा.जितेंद्र।

वे स्वयं भी ओपीडी देखेंगे पंचकुला सिविल अस्पताल में कार्यरत रहे ईएनटी सर्जन डा.जितेंद्र को दादरी का सीएमओ लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे समय निकालकर ओपीडी में रोगियों को देखे जिससे लोगों को ईएनटी सर्जन की सेवाओं का लाभ मिल सके।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>