कोच्चि के पास समन्दर में डूब रहा विदेशी जहाज, कोस्ट गार्ड ने 9 लोगों को बचाया

Last Updated:
Kochi Cargo ship News: कोच्चि के पास एक विदेशी माल वाहक जहाज डूब रहा है. कॉस्ट गार्ड ने 24 में से 9 लोगों को बचाया है, बाकी को बचाने का ऑपरेशन जारी है. जहाज आधा डूब चुका है.

लीबिया का कार्गो शिप कोच्चि के पास समंदर में डूब गया.
हाइलाइट्स
- कोच्चि के पास विदेशी जहाज डूब रहा है.
- कोस्ट गार्ड ने 24 में से 9 लोगों को बचाया.
- बाकी लोगों को बचाने का ऑपरेशन जारी है.
तिरुवनंतपुरम. केरल में कोच्चि के पास बीच समन्दर में एक विदेशी जहाज डूब रहा है. हालांकि, कोस्ट गार्ड ने तुरतं मोर्चा संभालते हुए अब तक 24 के से 9 लोगों को बचा लिया है और बाकी को बचाने के ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि यह मालवाहक जहाज लीबिया का है, जो आधा डूब चुका है.
184 मीटर लंबा लाइबेरिया का झंडा लगा कंटेनर जहाज, एमएससी ईएलएसए 3, 24 मई को कोच्चि पहुंचने के ईटीए के साथ 23 मई को विझिंजम पोर्ट से रवाना हुआ था. 24 मई को लगभग दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर मेसर्स एमएससी शिप मैनेजमेंट ने भारतीय अधिकारियों को कोच्चि से लगभग 38 नॉटिकल मील दक्षिण पश्चिम में अपने जहाज पर 26 डिग्री की लहरें उठने की सूचना दी और तुरंत सहायता मांगी.
भारतीय तटरक्षक बल बचाव कार्यों के संचालन का समन्वय कर रहा है, जबकि क्षेत्र में जहाजों और संकटग्रस्त जहाज के ऊपर विमानों को बनाए रखा है. जहाज पर सवार 24 चालक दल में से 09 ने जहाज को छोड़ दिया है और लाइफ बोट में हैं, जबकि शेष 15 के लिए बचाव अभियान चल रहा है. आईसीजी के विमानों ने आगे की निकासी की सुविधा के लिए जहाज के पास अतिरिक्त लाइफ बोट गिरा दी गई हैं.
डीजी शिपिंग ने भारतीय कोस्ट गार्ड के साथ तालमेल करके जहाज के प्रबंधकों को जहाज के लिए तुरंत बचाव सेवाएं प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं. जान-माल की हानि और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें