Published On: Tue, Aug 13th, 2024

कॉलेजियम पर क्या बोले कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल? बताई पूरी कहानी


जयपुर. News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर आज केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष समाज में भ्रम फैलाता है. मेघवाल ने कहा कि संविधान ही सुप्रीम है. इस मौके पर मेघवाल ने कॉलेजियम पर भी पूरी स्थिति स्पष्ट की. वहीं उन्होंने विपक्ष के नेता के ओबीसी प्रेम पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब उनका ओबीसी प्रेम कहां था. कोटे में कोटा को लेकर भी कहा कि विपक्ष ने इस पर भ्रम फैलाया. मेघवाल ने न्यूज18 के मंच पर बेबाकी से सवालों के जवाब दिए.

कॉलेजियम के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि संविधान का आर्टिकल 124 है वह सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की बात करता है. वह राष्ट्रपति से परामर्श की बात भी बताता है. लेकिन बीच-बीच में सुप्रीम कोर्ट ने जजों की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम की व्यवस्था की. उसमें उन्होंने कहा कि अब जजों की नियुक्तियों में कॉलेजियम होगा. यह 1993 और 1994 में जो फैसले उसके तहत यह लागू हो गया. यह अभी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कॉलेजियम व्यवस्था लागू है.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>