Published On: Mon, May 13th, 2024

कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की: टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद लिया फैसला


  • Hindi News
  • Sports
  • New Zealnd Colin Munro Formally Retires From International Cricket

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मुनरो ने तीनों फॉर्मेट मिला कर 123 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 3 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ 13 विकेट भी लिए हैं। - Dainik Bhaskar

मुनरो ने तीनों फॉर्मेट मिला कर 123 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 3 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ 13 विकेट भी लिए हैं।

37 साल के न्यूजीलैंड बैटर कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। मुनरो ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद ये फैसला लिया है।

2020 से न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। हालांकि, उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर भी विचार किया गया था।

इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड के कोच ग्रे स्टीड ने की है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप टीम चयन के दौरान मुनरो के नाम पर भी विचार किया गया था, लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की टीम में जगह नहीं बन रही थी।

मुनरो ने तीनों फॉर्मेट मिला कर 123 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 13 विकेट भी लिए हैं।

मुनरो टी-20 में तीन शतक जड़ चुके हैं
कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 65 टी-20 मैच खेले हैं और 1724 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन शतक भी लगाया है। उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी, जो उस समय न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड था, उन्होंने भारत के खिलाफ भी टी-20 सेंचुरी लगाई है।

मुनरो ने श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक भी बनाया है जो ब्लैक कैप्स रिकॉर्ड है जो टी-20 इंटरनेशनल में चौथा सबसे तेज है।

वहीं वह 57 वनडे मैचों में 104.69 की स्ट्राइक रेट से 1271 रन बना चुके हैं। जिसमें 8 अर्धशतक भी शामिल है। एक टेस्ट मैच में उन्होंने 15 रन बनाए हैं।

मुनरो ने संन्यास पर क्या कहा
मुनरो ने अपने संन्यास की घोषणा के दौरान कहा कि ब्लैक कैप्स के लिए खेलना हमेशा उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। उन्हें उस जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ और वे 123 बार ऐसा करने में कामयाब रहे।

उन्होंने आगे कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा के बाद संन्यास लेने का सही कदम है। अब समय आ गया है कि आधिकारिक तौर पर अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहूं।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>