Published On: Tue, May 27th, 2025

कैलादेवी का बादशाह T-80… तेज दौड़ और ताकत के साथ टाइगर रिजर्व का सबसे खतरनाक और रहस्यमय शेर!


Last Updated:

Wildlife Sanctuary News: रणथंभौर के बाद कैलादेवी सेंचुरी में T-80 यानी ‘तूफान’ नामक बाघ 10 वर्षों से राज कर रहा है. तेज दौड़ने वाला और परिवार की रक्षा करने वाला यह बाघ सेंचुरी की वंशवृद्धि में अहम भूमिका निभा र…और पढ़ें

X

कैलदेवी

कैलदेवी सेंचुरी का बादशाह है तूफान

हाइलाइट्स

  • T-80 उर्फ तूफान कैलादेवी सेंचुरी का बादशाह है.
  • तूफान पिछले 10 वर्षों से एकतरफा राज कर रहा है.
  • तूफान की संताने कैलादेवी सेंचुरी में सबसे ज्यादा हैं.

करौली. रणथंभौर टाइगर रिजर्व का दूसरा भाग माने जाने वाली कैलादेवी सेंचुरी में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. पूर्वी राजस्थान की इस मशहूर सेंचुरी में टाइगर्स की संख्या बढ़ने का श्रेय सेंचुरी के सबसे पुराने और मशहूर टाइगर को जाता है, जिसका खौफ आज भी रणथंभौर से लेकर धौलपुर टाइगर रिजर्व तक फैला हुआ है.

कैलादेवी सेंचुरी में T-80 नाम से पहचाना जाने वाला मशहूर टाइगर तूफान इस क्षेत्र का बादशाह कहा जाता है. इस सेंचुरी क्षेत्र को आबाद करने का श्रेय भी वाइल्डलाइफ प्रेमी इसी टाइगर को देते हैं. तूफान नाम का यह टाइगर पिछले 10 वर्षों से इस क्षेत्र में एकतरफा राज कर रहा है. इसकी कुछ खासियतें ऐसी हैं जो इसे अन्य बाघों से अलग पहचान दिलाती हैं. तूफान अपनी टेरिटरी में किसी को भी पैर रखने नहीं देता. आसपास के टाइगर रिजर्व के टाइगर भी इसकी सीमा में आने की हिमाकत नहीं करते.

DFO का दावा, तूफान है सेंचुरी की शान
कैलादेवी सेंचुरी के डीएफओ पीयूष शर्मा का कहना है कि T-80 सेंचुरी का सबसे पुराना मेल टाइगर है, जिसे स्थानीय लोग तूफान के नाम से जानते हैं. उनका कहना है कि यह लंबे समय से इस क्षेत्र को आबाद करता आ रहा है और इसकी शोभा बढ़ा रहा है. इसकी सबसे बड़ी खूबी इसकी लंबी यात्रा करने की क्षमता है. ऐसा बाघ दस वर्षों से यहां रह रहा है, यह कैलादेवी सेंचुरी के लिए सौभाग्य की बात है.

वंशवृद्धि में सबसे आगे है तूफान
वन्यजीव प्रेमी डीडी शर्मा का कहना है कि कैलादेवी सेंचुरी में जितनी भी टाइगर्स की संताने हैं, उनमें से ज्यादातर तूफान की ही संतानें हैं. इस क्षेत्र में टाइगर्स की वंशवृद्धि में इसका सबसे बड़ा योगदान है. तूफान का नाम भी उसकी खासियत के कारण रखा गया.

तेज दौड़ने और लंबी दूरी तय करने में माहिर
डीडी शर्मा बताते हैं कि T-80 को तूफान नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह दौड़ने में बेहद तेज है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका तेज चलना. जहां आमतौर पर एक टाइगर भोजन के बाद 40 किलोमीटर चलता है, वहीं तूफान प्रतिदिन 80 किलोमीटर की दूरी तय करता है.

आक्रामक लेकिन इंसानों से सुरक्षित दूरी बनाए रखता है
कैलादेवी सेंचुरी का बादशाह कहे जाने वाला तूफान स्वभाव से बहुत आक्रामक और खूंखार बताया जाता है. फिलहाल इसकी उम्र लगभग 12 साल है. वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि तूफान ने आज तक किसी भी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया है और न ही किसी पशुपालक के मवेशियों को शिकार बनाया है. यह केवल प्राकृतिक वन्यजीवों का ही शिकार करता है. साथ ही यह अपने बच्चों का ख्याल भी एक परिवार की तरह रखता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homerajasthan

कैलादेवी का बादशाह T-80… तेज दौड़ और ताकत, टाइगर रिजर्व का सबसे खतरनाक शेर!

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>