कैथल में रॉड मारकर फाड़ दिया व्यक्ति का सिर: 10 आरोपियों पर FIR, दीवार तोड़कर पशुबाड़े में घुसे आरोपी – Kaithal News

कैथल के गांव मानस में 10 आरोपियों ने एक पशुपालक के पशुबाड़े में घुसकर उसे व उसके पिता को रॉड, डंडे व लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने एक व्यक्ति रॉड से हमला कर व्यक्ति का सिर फाड़ दिया। इस संबंध में घायल व्यक्ति के बेटे ने सदर थाना में शिका
.
दीवार तोड़कर पशुबाड़े में घुसे
गांव मानस निवासी दिनेश ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि वह खेती करता है। उनके मकान के पास ही उनका भैंसों का पशुबाड़ा है, जिसके पीछे जयभगवान का मकान लगता है। जयभगवान का परिवार कह रहा है कि उनके पशुबाड़े और मकान के बीच की दीवार उनकी है। 22 मई को रात साढ़े आठ बजे जयभगवान, श्याम लाल, मिंकू, बुगला, बबलू व शुभम दीवार तोड़कर उनके पशुबाड़े में घुस गए। उन्होंने आते ही उस पर उसके पिता पर डंडे, लाठियों और रॉड से हमला कर दिया।
सिर पर मारी रॉड
शुभम ने उनके पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे की राॅड से सिर पर हमला किया, जिससे उसके पिता नीचे गीर गए और उनका सिर फट गया। वह बचाव में आया तो आरोपियों ने उस पर भी लाठियों और रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई। बाद में शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से अपने हथियारों सहित भाग गए। आरोपियों के साथ उनके परिवार की तीन महिलाएं भी शामिल थी।
सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।