कैथल में कोरोना से निपटने की तैयारियां तेज: चिकित्सा अधिकारी बोले- स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, इमरजेंसी के लिए रणनीति बनाई जा रही – rajaund News

राजौंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से निपटने की तैयारियां तेज हो गई है।
देश में बढ़ते कोरोना के मामले के चलते हरियाणा के कैथल में तैयारियां चल रही है। कैथल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राजौंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 से निपटने की सभी आवश्यक व्यवस्था
.
चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप के अनुसार, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। विभागीय अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि कोई भी कोरोना का मरीज मिलने पर तत्काल जांच और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डॉक्टर संदीप ने आम जनता से मास्क पहनने और सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करने की अपील की है। उनका कहना है कि सावधानी ही कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।