कैथल के पूंडरी में तूफान से तबाही: तीन दिन से बिजली-पानी नहीं, विभागीय अधिकारी बोले- जल्द होगी समस्या दूर – Pundri News

बिजली निगम कार्यालय पूंडरी, कैथल।
हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी के ढांड कस्बे में तूफान से भारी तबाही हुई है। दो दिन पहले आए तूफान ने पूरे हरियाणा को प्रभावित किया। ढांड कस्बे में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। तूफान से बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। हाईटेंशन तारें टूटकर जमीन पर गिर गई हैं। क
.
पानी की आपूर्ति भी बाधित
वहीं तीन दिन से क्षेत्र में बिजली नहीं है। नसीब कॉलोनी, जिंदल गारमेंट साइड की कॉलोनी, एसबीआई बैंक के सामने, बीपीआर स्कूल के पास नसीब कॉलोनी, बाईपास और अग्रवाल कॉलोनी के लोग परेशान हैं। बिजली न होने से पानी की आपूर्ति भी बाधित है। लोगों के साथ-साथ पशु भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं। पिछली दो रातों से लगातार मरम्मत का काम चल रहा है।

आंधी में गिरा बिजली का खंभा।
अभी नुकसान का आकलन नहीं
कुछ कॉलोनियों में बिजली बहाल कर दी गई है। कई स्थानों पर नुकसान अधिक होने से मरम्मत में समय लग रहा है। ढांड बिजली विभाग के जेई कर्मबीर ने बताया कि अभी नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। उनकी प्राथमिकता बिजली आपूर्ति बहाल करना है। वे लोगों के संपर्क में हैं। ढांड गांव में बिजली बहाल कर दी गई है। खंभों के गिरने से मोटी तारों की मरम्मत में समय लग रहा है। विभाग जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर लेगा।