कैथल के ढांड में मिला युवक का शव: मृतक की नहीं हो पाई पहचान, पास में मिला मोबाइल – Kaithal News

कैथल में कस्बा ढांड में बस स्टैंड के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही बस स्टैंड पर पहुंचे लोगों ने शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भ
.
नहीं हो पाई पहचान
हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन जो युवक मृत अवस्था में पाया गया है उसने साधु के कपड़े पहने हुए थे। पुलिस मृतक युवक की पहचान का प्रयास कर रही है और साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसकी मौत किन कारणों से हुई है।
ढांड थाना एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया है। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
मोबाइल भी पास मिला
मृतक के पास एक मोबाइल भी मिला है। अन्य कोई दस्तावेज उससे नहीं मिला। अब 72 घंटे तक शव को पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल में ही रखा जाएगा। उसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।