केरल: भारी बारिश से तबाही, कई पेड़ उखड़े, नदियां उफान पर,5 जिलों में रेड अलर्ट

Last Updated:
Kerala Rain Alert: केरल में भारी बारिश से त्रिशूर में पेड़ ट्रेन पर गिरा, कोझिकोड में एक व्यक्ति की मौत हुई. आईएमडी ने पांच जिलों में ‘रेड अलर्ट’ और नौ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

केरल में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. (पीटीआई)
हाइलाइट्स
- केरल में भारी बारिश से तबाही, कई पेड़ उखड़े.
- आईएमडी ने 5 जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया.
- कोझिकोड में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत.
तिरुवनंतपुरम. केरल में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण राज्य भर में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए. त्रिशूर में एक पेड़ चलती ट्रेन पर गिर गया जबकि कोझिकोड में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. बारिश के कारण कई इलाकों में मकान क्षतिग्रस्त हो गए, नदियां उफान पर आ गईं और इसके परिणामस्वरूप कुछ बांधों के द्वार खोल दिए गए.
रविवार सुबह त्रिशूर जिले के चेरुथुरुथी में रेलवे पुल के पास एक पेड़ चलती ट्रेन पर गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाई और ट्रेन को रोक दिया जिससे हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश जारी रहने के कारण राज्य के पांच उत्तरी जिलों – मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है.
राज्य के लगभग सभी जिलों में पिछली रात से ही भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ. राज्य भर में बड़े पैमाने पर पेड़ों के उखड़ने से घरों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा तथा कोझिकोड जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. कोझिकोड के विल्ल्याप्पल्ली में नारियल का एक पेड़ 64 वर्षीय पवित्रन पर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
लोगों ने बताया कि लगातार बारिश के बाद वायनाड के चूरलमाला-मुंडक्कई क्षेत्र से होकर बहने वाली पुन्नापुझा नदी और कोझिकोड की कोरापुझा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. भूस्खलन से प्रभावित वायनाड के चूरलमाला में बीती रात लगातार भारी बारिश के कारण स्थानीय लोगों में चिंता पैदा हो गई. इस बीच, आईएमडी ने रविवार को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पालक्कड़ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें