केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बढ़े कोविड-19 मामले… केंद्र सरकार अलर्ट पर

Last Updated:
Coronavirus In India: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हल्के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में सभी 23 मरीज घर पर ठीक हो रहे हैं. घबराने की जरूर…और पढ़ें

कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोविड-19 मामले बढ़े.
- दिल्ली में सभी 23 कोविड-19 मरीज घर पर ठीक हो रहे हैं.
- केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हैं.
नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर), इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर), डीजीएचएस और एनसीडीसी जैसे बड़े संस्थानों के अधिकारी भी शामिल हुए. सरकार ने बताया कि हाल ही में केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में कोविड-19 के कुछ मामले सामने आए हैं. लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर मरीजों में लक्षण बहुत हल्के हैं और वे घर पर ही आराम से ठीक हो रहे हैं.
देश में सांस की बीमारियों और कोविड-19 की निगरानी के लिए एक मजबूत व्यवस्था है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और IDSP जैसी संस्थाएं देशभर में इन बीमारियों पर नजर रख रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सिंगापुर, हांगकांग और कुछ दूसरे देशों में कोविड मामलों के बढ़ने की खबर आई है. लेकिन वहां के सरकारी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वायरस में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है और यह पहले जितना ही हल्का है.
केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह से सतर्क हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.आम लोगों को सिर्फ सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, घबराने की कोई बात नहीं है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में, हाल में कोविड-19 के सभी 23 मरीजों में केवल हल्के लक्षण दिखे हैं और वे घर पर ही क्वॉरंटाइन में हैं. उनमें से 22 घर पर ही ठीक हो रहे हैं और किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (आईएमए जेडीएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने कहा कि लोगों को जेएन.1 स्वरूप से घबराने की जरूरत नहीं है, जो ओमिक्रॉन बीए 2.86 में हुए बदलाव से उत्पन्न हुआ है और जो भारत में प्रचलित प्रमुख कोविड-19 स्वरूप है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें