केदारनाथ यात्रा के नाम पर फ्रॉड, 3 गिरफ्तार: यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की ऑनलाइन ठगी करते थे, शेखपुरा में दिल्ली पुलिस पहुंची – Sheikhpura News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दिल्ली से पहुंची साइबर थाना पुलिस और स्थानीय डीआईयू की टीम ने शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में छापेमारी कर अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के 3 बदमाशों को एक दा
.
छापेमार दल में डी आई यू टीम के प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, दिल्ली पुलिस टीम एस आई बलवीर तथा शेखोपुर सराय थाना के एस आई जयप्रकाश तिवारी शामिल थे। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों साइबर फ्रॉड में नीरपुर गांव निवासी पिंटू पासवान के बेटे राजकुमार, अशोक पासवान के बेटे राजा कुमार और नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के कुंवरा गांव निवासी उपेंद्र पासवान के बेटे विरमानी कुमार शामिल हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/05/18/6f50f98d-f13e-44ba-bc71-bcae2f95cc14_1716011421733.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/05/18/f2202cb5-7690-4125-bc05-9ddc9b125aca_1716011401551.jpg)
उन्होंने कहा कि इन तीनों के खिलाफ स्थानीय शेखोपुरसराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में दर्ज अन्य साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार तीनों फ्रॉड को दिल्ली पुलिस कोर्ट से रिमांड पर लेकर बाद में अपने साथ पूछताछ करने के लिए दिल्ली ले जाएगी। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तीनों ठग मोबाइल ग्राहकों को केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर से करवाने के नाम पर प्रलोभन देकर हजारों रुपए की राशि ऑनलाइन ठगी का धंधा कर रहे थे।