केजरीवाल से तिहाड़ प्रशासन बोला-विशेषाधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रहे: दिल्ली CM ने LG को लिखा था- 15 अगस्त को आतिशी झंडा फहराएंगी

- Hindi News
- National
- Tihar Jail Administration Cm Arvind Kejriwal Atishi Hoisted Tricolor On Independence Day 2024
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में हैं।
दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन ने सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि उन्होंने जेल में मिले अपने विशेषाधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है। केजरीवाल ने 7 अगस्त को जेल से ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी। इसमें कहा था कि इस बार 15 अगस्त को मंत्री आतिशी झंडावंदन करेंगी।
तिहाड़ की जेल नंबर 2 के सुपरिंटेंडेंट ने दिल्ली जेल नियम 2018 के हवाले से बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री किसी भी ऐसे काम को नहीं कर सकते, जिसकी उन्हें अनुमति न दी गई हो। उनका पत्र उपराज्यपाल को नहीं भेजा गया है। वहीं, LG ऑफिस ने कहा है कि उन्हें दिल्ली सीएम का कोई लेटर नहीं मिला।
वहीं, आज AAP नेताओं ने केजरीवाल के आवास पर बैठक की। इसमें झंडा वंदन के लिए आतिशी के नाम तय कर लिया है। सामान्य प्रशासन मंत्री ने गोपाल राय ने विभागों को तैयारियों के लिए निर्देश जारी किए हैं।

प्रशासन बोला- केजरीवाल ने 7 अगस्त को लिखा लेटर
तिहाड़ की जेल नंबर 2 के सुपरिंटेंडेंट के मुताबिक, केजरीवाल ने 7 अगस्त को LG वीके सक्सेना को लेटर लिखा। इसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान उनकी (केजरीवाल) जगह आतिशी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
अधिकारियों ने केजरीवाल को लिखे लेटर में लिखा- आपका पत्र जेल के बाहर भेजे जाने वाले कम्युनिकेशन की कैटेगरी में नहीं आता है। आपसे मुलाकात के लिए जिन लोगों के नाम तय हैं, उनके साथ केवल निजी निजी पत्र-व्यवहार की परमिशन है। इसलिए आपका 6 अगस्त का लिखा लेटर प्राप्तकर्ता (LG सक्सेना) को नहीं भेजा गया है। इसे जमा कर लिया गया है।
अधिकारियों ने कहा है कि विचाराधीन कैदी दिल्ली जेल नियमों के कानूनी नियमों के आते हैं। इससे उनके अधिकारों और विशेषाधिकारों की लिमिट तय है। हैरानी की बात है कि 6 अगस्त आपके लिखे लेटर की डिटेल मीडिया में लीक हो गई। ऐसा होना दिल्ली जेल नियम 2018 के तहत आपको दिए गए विशेषाधिकारों का दुरुपयोग है।
जेल प्रशासन ने केजरीवाल को ऐसी किसी भी गलत गतिविधि से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही कहा है कि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके विशेषाधिकारों कम किए जाएंगे। जेल प्रशासन ने जेल नियम 588 का हवाला भी दिया गया है। इसमें कहा गया है कि कैदियों द्वारा लिखे गए सभी पत्रों की विषय-वस्तु निजी मामलों तक ही सीमित होगी।

गोपाल राय ने कहा- 15 अगस्त की तैयारियों के लिए विभाग को निर्देश जारी किए।
AAP नेताओं की बैठक में आतिशी का नाम तय
वहीं, आज अरविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी के नेताओं की बैठक हुई। इसमें तय हुआ है कि आतिशी ही 15 अगस्त को सरकार की ओर से ध्वजारोहण करेंगी।
दिल्ली सरकार में सामान्य प्रशासन मंत्री ने गोपाल राय ने कहा- मैंने आज सीएम केजरीवाल के साथ बैठक की। उनकी इच्छा है कि मंत्री आतिशी 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम कार्यक्रम में उनकी जगह ध्वजारोहण करें।
उन्होंने कहा कि सीएम जेल में हैं, इसलिए निर्णय लिया गया है कि आतिशी झंडा वंदन करेंगी। यह बात विभाग को बता दी गई है। बैठक का एजेंडा आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करना भी था।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें पूरी ताकत से लोगों के बीच जाना है। हम 14 अगस्त से पदयात्रा शुरू करेंगे। जहां भी जरूरत है, सुनीता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल का संदेश पहुंचा रही हैं और वे ऐसा करती रहेंगी।
26 जून को CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था
CBI ने केजरीवाल को 26 जून को अरेस्ट किया था। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। हालांकि 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत दे दी थी, लेकिन CBI केस के चलते वह जेल में ही हैं।

यह खबर भी पढ़ें…
दिल्ली शराब नीति केस में भ्रष्टाचार का मामला: कोर्ट का CBI को निर्देश- 27 अगस्त तक सभी अधिकारियों से जरूरी मंजूरी लें

दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में CBI की जांच जारी है। सोमवार (12 अगस्त) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI को अधिकारियों से जांच के लिए जरूरी मंजूरी लेने के लिए 15 दिन का और समय दिया।एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि जांच के लिए संबंधित अधिकारियों से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। इस पर स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने एजेंसी को 27 अगस्त तक का समय दिया। पूरी खबर पढ़ें…
BRS नेता के कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने ED और CBI से जवाब मांगा; अगली सुनवाई 20 अगस्त को

सुप्रीम कोर्ट सोमवार (12 अगस्त) को बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने कविता की जमानत याचिका पर ED और CBI से जवाब मांगा है। इससे पहले 1 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। के कविता दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आरोपी हैं। पूरी खबर पढ़ें…