Published On: Tue, Dec 10th, 2024

केजरीवाल बोले- ऑटो ड्राइवरों का 10 लाख का इंश्योरेंस कराएंगे: बेटी की शादी के लिए एक लाख और वर्दी के लिए 5 हजार रु. देंगे


नई दिल्ली38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने सेल्फी भी ली। - Dainik Bhaskar

ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने सेल्फी भी ली।

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऑटो वालों के लिए घोषणाएं कीं। केजरीवाल ने कहा कि हम ऑटो वालों का 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस कराएंगे।

केजरीवाल ने ये भी कहा कि ऑटो ड्राइवरों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए और वर्दी के लिए 5000 रुपए देंगे।

दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। AAP उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर 31 नामों की घोषणा कर चुकी है।

केजरीवाल ने ऑटो ड्रावरों के लिए पांच ऐलान किए।

केजरीवाल ने ऑटो ड्रावरों के लिए पांच ऐलान किए।

केजरीवाल ऑटो चालक नवनीत के बुलावे पर उनके घर खाने पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैंने अब ऑटो वालों का नमक खाया है तो इस नमक का कर्ज उतारना मेरा फर्ज है। इसके बाद केजरीवाल ने 5 घोषणाएं कीं…

1. बेटी की शादी के लिए हमारी सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए दिया जाएगा। 2. साल में दो बार (होली और दिवाली पर) वर्दी के लिए सरकार की तरफ से 2500-2500 रुपए (कुल पांच हजार) दिए जाएंगे। 3. हर ऑटो वाले का 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराया जाएगा। 4. ऑटो वालों के बच्चे आगे बढ़ें, आईएएस-आईपीएस, वकील, डॉक्टर-इंजीनियर बनें। इसके लिए कोचिंग का खर्च सरकार देगी। 5. ऑटो वालों के लिए पूछूं ऐप दोबारा शुरू किया जाएगा।

ऑटो चालकों को अपने घर चाय पर बुलाया

इसके पहले सोमवार शाम केजरीवाल ने ऑटो चालकों को अपने घर चाय पर बुलाया था, जिसकी तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, “ऑटो चालकों से तो मेरा पुराना और गहरा रिश्ता है। समय चाहे कैसा भी रहा हो, हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया। उनके जीवन की चुनौतियां और उनकी मेहनत मुझे हमेशा प्रेरित करती रही है।”

सोमवार को अरविंद केजरीवाल के घर पर चाय के लिए पहुंचे ऑटो ड्राइवर।

सोमवार को अरविंद केजरीवाल के घर पर चाय के लिए पहुंचे ऑटो ड्राइवर।

————————————————–

आम आदमी पार्टी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….

AAP की दूसरी लिस्ट, 17 विधायकों के टिकट काटे:मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से लड़ेंगे, उनकी सीट अवध ओझा को दी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। 3 प्रत्याशियों की सीट बदली गई है। पढ़ें पूरी खबर…

भाजपा बोली- केजरीवाल ने CM हाउस खाली नहीं किया:वीडियो जारी किया, कहा- कोविड के दौरान मकान की मरम्मत पर ₹45 करोड़ खर्च किए

दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड का बंगला अब तक खाली नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>