केजरीवाल के इस विधायक की बढ़ी टेंशन, ओवैसी का AAP से AAP को लड़ाने का प्लान
नई दिल्ली. चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, मगर चुनाव अभी से दिलचस्प होते जा रहा है. दिल्ली की वर्तमान सरकार की आम आदमी पार्टी (आप) धुआंधार तरीके से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है. पार्टी ने सोमवार को दूसरी लिस्ट जारी की. 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई, लेकिन अभी चर्चे में मुस्तफाबाद (मुस्तफाबाद) विधानसभा सीट है. आप ने इस सीट से सीटिंग विधायक आदिल अहमद खान को उम्मीदवार बनाया है. खबर आ रही है कि ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) भी आप के पूर्व सदस्य ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बना रही है. ताहिर आप से पूर्व पार्षद रह चुके हैं. हालांकि, दिल्ली दंगे का आरोप के बाद उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बना सकती है. ताहिर हुसैन का परिवार अभी असदुद्दीन ओवैसी से मिलने पहुंचा गया है. ओवैसी से मिलने उनके आवास पर ताहिर हुसैन की पत्नी शमा और बेटा शादाब पहुंचे हैं. प्रेस कॉफ्रेंस में एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील हुसैन की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा करेगें. दिल्ली कोर्ट ने दंगों के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज 11 केसों में से 5 में उन्हें जमानत दे दी है. हालांकि, मुख्य साजिश मामले सहित बाकी मामलों के सिलसिले में वह अभी भी जेल में हैं.
आप का कब्जा
पूर्वी दिल्ली क्षेत्र और दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में एक विधानसभा सीट है. यह पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आती है. यह उत्तर प्रदेश से भी बॉर्डर शेयर करता है. मुस्तफाबाद दिल्ली की दो स्विंग सीटों में से एक है जहां पिछले तीन विधानसभा चुनावों में जीत का अंतर कुल मतदान के 5% से कम था. इस सीट पर 2015 भाजपा ने बाजी मारी थी, जबकि 2020 के चुनाव में आप का कब्जा हो गया था. आदिल अहमद खान अभी यहां के सीटिंग विधायक हैं.
कितने वोटर्स हैं
2020 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के अनुसार कुल 2,62,642 पात्र वोटर्स थे. इनमें से 1,44,672 पुरुष, 1,17,965 महिला और 5 थर्ड जेंडर वोटर्स थे. 2020 में मुस्तफाबाद में मतदाता लिंगानुपात 815.4 थी. मुस्तफाबाद में 2020 में पहली बार मतदान करने वालों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 4098 मतदाता थी.
Tags: Arvind kejriwal, Asaduddin owaisi, Delhi Elections
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:14 IST