केजरीवाल का ऐलान- मत भरिए पानी का बिल, सरकार बनते ही करूंगा माफ
Delhi Election 2025 LIVE: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पानी का बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिनका भी पानी का बिल गलत आया है उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके पानी के बिल को सरकार बनते ही माफ कर दूंगा. पंजाब की महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया है, अब दिल्ली वालों को कह रहे है कि 2100 देंगे, ये झूठे वादे करते हैं. हम गुरदासपुर पंजाब से आये हैं, बार्डर पर सभी लोग गरीब वादे पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं.’
दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. इस मैदान तीनों प्रमुख पार्टियां आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गया है. शुक्रवार को एक वर्चुअल रैली में दिल्ली के 10 साल के सरकार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 साल से आप-दा हावी है. इसे बचाना होगा. भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट पर बकायदा पोस्टर भी जारी किया है. वहीं, दिल्ली चुनाव में भाजपा का ‘बंटोगो तो कटोगे’ का पोस्टर दिखने लगा है. इसपर पलटवार करते हुए आप ने नारा लगाया है- इसबार न तो बंटेंगे और ना ही कटेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी में कई कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने दिल्लीवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने वाली परियोजनाओं में सबसे प्रमुख है झुग्गी पुनर्वास परियोजना का उद्घाटन किया. इसके तहत झुग्गीवासियों को अशोक विहार में स्थित 1,675 फ्लैट सौंपे गए. इस परियोजना का नाम ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ रखा गया है. सरकार ने बताया कि फ्लैट के निर्माण पर खर्च किए गए प्रत्येक 25 लाख रुपये के लिए, लाभार्थियों को कुल राशि का 7% से कम भुगतान करना होगा, जिसमें 1.42 लाख रुपये नाममात्र योगदान और पांच साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं.