केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी; CM की जगह तिरंगा फहराने के बाद कैलाश गहलोत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया। कैलाश गहलतो ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि उन्होंने काम करने के चलते जेल जाना स्वीकार किया लेकिन तानाशाही ताकतों के सामने झुकने नहीं। गहलोत ने कहा, ‘क्या हमें इसलिए आजादी मिली थी कि एक चुने हुए व्यक्ति को जेल में डाल दिया जाए। ये आजादी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए मिला था। केजरीवाल सरकार ने साबित कर दिया कि नियत साफ हो, ईमानदारी से काम करने पर सबकुछ संभव है।’