Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

केके पाठक की छुट्टियां खत्म, राजस्व में नहीं संभाला पदभार; शिक्षा विभाग से हुआ था तबादला


ऐप पर पढ़ें

बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक की लंबी छुट्टी की अवधि 30 जून को खत्म हो गई। छुट्टी से लौटने के बाद 1 जुलाई से उन्हें नए पदस्थापना स्थान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बतौर अपर मुख्य सचिव पदभार ग्रहण करना था। मगर सोमवार (1 जुलाई) को उन्होंने अपना नया दायित्व नहीं संभाला। ऐसे में केके पाठक को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले महीने ही नीतीश सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग से हटाकर उनका राजस्व एवं भूमि सुधार में तबादला किया था। उनकी जगह एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का एसीएस बनाया गया था।

जानकारी के मुताबिक अभी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दीपक कुमार सिंह संभाल रहे हैं। सोमवार को इस विभाग में केके पाठक के पदभार ग्रहण करने को लेकर सुगबुगाहट रही, लेकिन यह सिर्फ कयास ही बनकर रह गई। विभाग के पदाधिकारी पाठक का इंतजार करते रहे, लेकिन वे पदभार संभालने दफ्तर नहीं रहे। वहीं, संभावना व्यक्त की जा रही है कि केके पाठक अपनी छुट्टी की अवधि बढ़ा सकते हैं।

इससे पहले बीते 13 जून को बिहार सरकार ने केके पाठक का ट्रांसफर कर दिया था। वे लगभग एक साल तक शिक्षा विभाग के एसीएस रहे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में कई तरह के बदलाव किए। उनके फैसलों पर कई बार विवाद भी हुआ। साथ ही शिक्षा विभाग का विभिन्न मुद्दों को लेकर राजभवन और विश्वविद्यालयों से टकराव भी देखा गया था। 

केके पाठक से एक कदम आगे निकले एस सिद्धार्थ, लोगों से सीधा जुड़कर स्कूलों में सुधार करेगा शिक्षा विभाग

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद नीतीश सरकार ने केके पाठक को शिक्षा विभाग से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भेज दिया था। हालांकि, छुट्टी पर रहने के चलते अब तक उन्होंने नया पद नहीं संभाला है। इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि केके पाठक ने खुद फोन कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से अपनी नेम प्लेट हटवा दी थी। इसके बाद चर्चा होने लगी कि क्या पाठक अपने ट्रांसफर को लेकर नीतीश सरकार से नाराज चल रहे हैं? 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>