Published On: Fri, Nov 8th, 2024

कृपाण बैन करने पर आतंकी पन्नू भड़का: अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद कराने का आह्वान; बोला- सिख नहीं जागे तो श्रीगणेश स्थापित कराएगी सरकार – Amritsar News


आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है।

अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी और खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद कराने की धमकी दी है। पन्नू का आरोप है कि भारत सरकार ने सिख धर्म के प्रतीक कृपाण को एयरपोर्ट के भीतर पहनने पर रोक लगाई

.

पन्नू ने इस फैसले को सिख समुदाय पर हमला बताते हुए भविष्य में सिखों के धार्मिक प्रतीकों पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की आशंका जताई है। आतंकी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह भारत सरकार को धमकी देता दिख रहा है।

उसने आरोप लगाया है कि भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है, और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही है।

बता दें कि 30 अक्टूबर को द ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (BCAS) ने भारत के एयरपोर्ट्स पर कृपाण धारण न करने के ऑर्डर जारी किए थे। BCAS ने अपने आदेश में कहा कि एयरपोर्ट्स पर कार्यरत सिख कर्मचारी सुरक्षा के मद्देनजर कृपाण नहीं पहन सकेंगे।

BCAS की तरफ से कहा गया था कि सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की वजह से ये आदेश जारी किए गए। जिसके बाद ही विवाद शुरू हो गया था।

पन्नू के भड़काऊ बयान की 3 मुख्य बातें…

1. सिखों को घर के बाहर श्री गणेश स्थापित करने पड़ेंगे पन्नू ने अपने वीडियो में चेतावनी दी है कि भारत सरकार ने कृपाण पर पाबंदी लगाई है। कल पाबंदी दस्तार पर भी लग सकती है। फिर श्री साहिब और दस्तारें घर पर भी पहनने नहीं दी जाएंगी। यह भारत सरकार सभी सिखों को जनेऊ डलवा देगी। अपनी जिंदगी बचाने के लिए सिखों को अपने घर के बाहर श्री गणेश स्थापित करने पड़ेंगे।

2. शस्त्र विद्या का अभ्यास करें पन्नू ने कहा कि भारतीय संविधान सिख धर्म को हिंदू धर्म का हिस्सा बताता है। इस भारतीय संविधान के अंतर्गत गोल्डन टेंपल के अंदर हमला हुआ, सिखों की नस्लकुशी हुई और पंजाब में 15-20 किसान हर महीने खुदकुशी करते हैं। हाथ जोड़ कर कभी आजादी नहीं मिलती और कानून वापस नहीं होते। याद रखो, दशम पिता के सामने रुहानी ताकत के लिए हाथ जोड़ें। जिस्मानी ताकत के लिए शस्त्र विद्या का अभ्यास करें।

3. सड़क और एयर रूट बंद करें युवा पन्नू ने पंजाब के युवाओं को उकसाते हुए 17 नवंबर को ट्रैक्टरों से सड़कों को जाम करने और एयरपोर्ट पर ड्रोन उड़ाने का आह्वान किया है। उसका कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन दुनिया को सिख समुदाय के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे से अवगत कराने का तरीका है। सिखों को अपनी आजादी के लिए संघर्ष करना होगा, जैसे उनके पूर्वजों ने किया था।

2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।

पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।

पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था।

पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है।

इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है।

आतंकी पन्नू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

दिल्ली में स्कूल के बाहर आतंकी पन्नू ने लिखवाए नारे:कनाडा के पूर्व डिप्लोमैट पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया, कहा- वो हिंदू आतंकवादी

खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने दिल्ली के व्हाइट लीफ पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के पूर्व उच्चायुक्त संजय वर्मा के खिलाफ नारे लिखे हैं। आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि नारे उसने लिखवाए हैं। इसमें PM और वर्मा को हिंदू आतंकवादी कहा है। पूरी खबर पढ़ें…

भारतीय हाई कमिश्नर बोले-कनाडा ने भारत को धोखा दिया:निज्जर की हत्या के आरोप राजनीति से प्रेरित, खालिस्तानी आतंकियों का कनाडा की राजनीति पर असर

कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर रहे संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को कहा कि कनाडा ने भारत को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि कनाडा ने निज्जर की हत्या मामले में भारत को कोई भी सबूत नहीं दिया था। उन्होंने कि कनाडा ने भारत पर निज्जर हत्या मामले में जो आरोप लगाए थे, वो वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित थे। पूरी खबर पढ़ें…

आतंकी पन्नू बोला- भारत से जान का खतरा:अमेरिका में मेरी हत्या की कोशिश हुई; 3 दिन पहले फ्लाइट्स में ब्लास्ट की धमकी दी थी

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत से जान का खतरा बताया है। कनाडाई न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि अमेरिका में भारत सरकार के इशारे पर उसकी हत्या की कोशिश की गई। पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई, इसके बावजूद वह खालिस्तान के लिए रेफरेंडम बंद नहीं करेगा। पूरी खबर पढ़ें…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>