कुरुक्षेत्र में महिला से बाली झपटने वाले 2 गिरफ्तार: बिना नंबर की स्कूटी पर आए लुटेरे; पति के साथ घर जा रही थी – Kurukshetra News

पुलिस की गिरफ्त में बाली झपटने वाले आरोपी
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महिला के कान से सोने की बाली छीनने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कुलदीप उर्फ काकू और साहिल कुमार निवासी पिहोवा के रूप में हुई। महिला अपने पति के साथ घर लौट रही थी। घटना पिछले सप्ताह
.
पिहोवा की जेपी कॉलोनी के रहने वाले धर्मपाल के मुताबिक, उसकी अंबाला रोड पर अनाज मंडी के पास पेंट की दुकान है। वह 17 मई रात करीब साढ़े 8 बजे अपनी पत्नी सोमवती के साथ दुकान बंद करके पैदल घर जा रहा था। जैसे ही वे सिंचाई विभाग के पास पहुंचे। उसी समय पीछे से स्कूटी पर 2 युवक आए और उसकी पत्नी के कान से सोने की बाली झपट कर भाग गए। बाली का वजन करीब 3 ग्राम था।
बाली और स्कूटी बरामद
शिकायत पर पुलिस ने सिटी थाना पिहोवा में केस दर्ज किया था। मामले की जांच CIA-2 को सौंपी गई थी। CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि उनकी टीम ने जांच करते हुए दोनों आरोपी कुलदीप और साहिल को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है। उनके कब्जे से छीनी गई बाली और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई। कोर्ट के ऑर्डर से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।