Published On: Sat, May 24th, 2025

कुरुक्षेत्र में पंचायती राज उपचुनाव के लिए नामांकन आज से: जिले में सरपंच समेत 30 पद खाली; 15 जून को वोटिंग होगी; रिजल्ट शाम को – Kurukshetra News

Share This
Tags



आज से उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू

कुरुक्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं के खाली पदों को भरने के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। आज से कैंडिडेट्स अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे और 15 जून को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। यहां पर एक सरपंच समेत 30 पद खाली पड़े हैं। चुनाव के ऐलान के

.

सरपंच समेत 30 पद खाली

झिरबड़ी गांव में सरपंच, लाडवा की पंचायत समिति सदस्य के वार्ड-15 और थानेसर के वार्ड-4 में पद खाली हैं। इसके अलावा अंटेहड़ी में वार्ड-4, अटल नगर में वार्ड-2 और 7, खेड़ी गादियां में वार्ड-2, 3 और 4, गांव झिरबड़ी में वार्ड-3 और 7, सूढ़पुर में वार्ड-3, रामनगर (ओ) में वार्ड-6, सुलतानपुर में वार्ड-3, झिंवरेहड़ी में वार्ड-5, दीवाना में वार्ड-10, शाहपुर में वार्ड-2 और 3 में पंच पद खाली हैं।

इसी तरह थांदड़ा में वार्ड-2, सिंहपुरा में वार्ड-4, मुकीमपुरा में वार्ड-2, अभिमन्युपुर में वार्ड-18, बचगांव में वार्ड-6, सुनहेड़ी खालसा में वार्ड-6, समसीपुर में वार्ड-3, भैंसी माजरा में वार्ड-5, हथीरा में वार्ड-3, रामनगर-112 में वार्ड-3, सैनी माजरा में वार्ड-6, बिंट में वार्ड-3 में पंच पद के लिए उपचुनाव होगा।

आज से नामांकन शुरू

DC नेहा सिंह के मुताबिक, उम्मीदवार आज यानी 24 मई से 30 मई तक सुबह 10 से 3 बजे तक नामांकन कर सकते हैं। इसमें 25 मई और 29 मई को छुट्टी के कारण नामांकन नहीं होगा। 31 मई को 10 बजे के बाद पत्रों की छंटनी होगी। 2 जून को 3 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय रखा गया है और उसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

15 को होगी वोटिंग

15 जून को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। वोटिंग के तुरंत बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा। अगर किसी जगह पर दोबारा वोटिंग की जरूरत हुई तो उसके लिए 17 जून की तारीख तय की गई है। इन उपचुनाव के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>