किसी में इतना दम नहीं कि नीतीश कुमार को धमका दे, मुजफ्फरपुर में गरजे शाहनवाज

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव के NDA प्रत्याशी अभिषेक झा के नामांकन सभा में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंच से कहा कि आजकल कई नेता आते हैं और बिहार को बदलने की बात करते है. लेकिन, बिहार को तो पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने बदल दिया. बिहार में किसी ने काम किया तो वह हैं सीएम नीतीश कुमार.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज मुजफ्फरपुर के इंडस्ट्रियल इलाके की तस्वीर बदल गई. बेला के बाद मोतीपुर में कई फैक्ट्रीयां लग गई. सीएम नीतीश ने शिक्षकों को नौकरी दी और तेजस्वी अपनी तारीफ बटोरने में लगे है यानी माल महाराज का मिर्जा खेले होली. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव द्वारा मिले राजनीतिक धमकी को लेकर कहा कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बंटोगे तो कटोगे का नारा एकदम सही है. 1947 में भी बंटे थे, तो उसवक्त भी कटे थे. यहां किसी जाति धर्म के एकजुटता की बात नहीं हो रही. बल्कि पूरे देशवासियो को एकजुट होने के लिए कहा जा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को आतंकी कहने और उनके भगवा कपड़े पर आपत्ति जताने पर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि खड़गे जी बुजुर्ग हो चुके हैं. लेकिन, बहक रहे हैं कुछ भी बोल रहे हैं. योगी जी के गेरुआ कपड़े से उन्हें आपत्ति है, सफेद पहनकर कांग्रेसी ने देश लूटा, सफेद पर दाग लगे हैं और भगवा से बैर है.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 17:33 IST