किसानों के लिए अच्छी खबर, रबी फसल की बीमा के लिए प्रीमियम दर निर्धारित, 31 दिसंबर से पहले करें यह काम

नागौर. राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने रबी फसलों के बीमा के लिए प्रीमियम दर निर्धारित कर दी है. फसलों की बुवाई के अनुसार किसानों को 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवाना होगा. इसके बाद ऋणी किसानों का संबंधित बैंक स्वयं प्रीमियम काटकर बीमा कंपनी को भेज देगी.
ऐसे में किसान को अपनी नवीनतम गिरदावरी बैंक में 29 दिसंबर तक जमा करवानी होगी, ताकि सही फसल का बीमा काटा जा सके व क्लेम से वंचित ना होना पड़े.यदि कोई ऋणी किसान फसल बीमा योजना से अलग रहना चाहता है, तो उसे 24 दिसंबर तक संबंधित बैंक शाखा में लिखित में घोषणा पत्र देना होगा जो बैंक शाखा में मिलेगा.
बीमा नहीं करवाने वाले किसान ये करें
गैर ऋणी किसान भी 31 दिसंबर तक कृषि विभाग, ई मित्र, बीमा कंपनी के अधिकृत एजेंट व राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर रबी फसलों के लिए बीमा करा सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड व बैंक पास बुक की फोटो कॉपी तथा नवीनतम जमाबंदी आवश्यक है. ऋणी किसान जो बीमा नहीं करवाना चाहते, वे 24 दिसंबर तक संबंधित बैंक में लिखित मे घोषणा पत्र दें. इसके साथ ही सभी किसानों को अपनी बोई गई फसल का 29 दिसंबर तक ब्यौरा देना चाहिए ताकि सही फसल का बीमा किया जा सके.
ऋणी किसान फसल बीमा योजना क्या है
ऋणी किसान फसल बीमा योजना के तहत केसीसी खाता रखने वाले ऋणी किसानों के लिए ज़रूरी प्रीमियम, बैंक अपने-आप बीमा कंपनियों को भेज देते हैं. इस योजना का मकसद, किसानों को अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचाना और उनकी आय को स्थिर करना है. इसके अलावा इस योजना के तहत कम बारिश, विपरीत मौसम, सूखा, बाढ़, जलभराव, कीट-व्याधि, प्राकृतिक आग, बिजली गिरना, ओलावृष्टि, बेमौसमी बारिश से फसल को नुकसान होने की स्थिति में सरकारी मदद मिलती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए, किसानों को कम प्रीमियम देकर अपनी फ़सल का बीमा कराना होता है. इसके बाद, अगर फ़सल को कोई नुकसान होता है, तो किसानों को बीमा राशि मिलती है.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 21:23 IST