किशनगंज में स्कॉर्पियो से शराब तस्करी का भंडाफोड़: 378 लीटर विदेशी शराब जब्त, कोचाधामन का एक तस्कर गिरफ्तार – Kishanganj (Bihar) News

किशनगंज में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम 5 बजे बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशिकांत कुमार के नेतृत्व में लोहागाढ़ा हाट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
.
378.280 लीटर शराब जब्त
इस दौरान ठाकुरगंज की ओर से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (रजि० WB18BD9600) काफी तेजी से आ रहीं थी, पुलिस बल के सहयोग से गाड़ी को रोकने को कहा गया। जहां तस्कर ने पुलिस को देखकर वाहन की गति तेज कर भागने का प्रयास किया। मगर उसे खदेड़ कर समेंशर हाट के समीप पकड़ा गया।
उक्त वाहन की विधिवत् तलाशी ली गई, तलाशी के क्रम में गाड़ी में रखे कार्टून को खोलने पर उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है। जिसकी कुल मात्रा 378.280 लीटर मापी गई है। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है।

जब्त विदेशी शराब
आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार तस्कर की पहचान कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी नन्हे बाबू उर्फ दानिश के रूप में हुई है। इस संबंध में बहादुरगंज थाना में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।