Published On: Sat, May 24th, 2025

किशनगंज में जमीनी विवाद: मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 6 लोग अस्पताल में भर्ती – Kishanganj (Bihar) News



किशनगंज के चकला पंचायत के वार्ड संख्या 6 में जमीनी विवाद को लेकर आज दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जहां एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों का सदर अस्पताल किशनगंज में इलाज चल रहा है।

.

रणक्षेत्र में तब्दील हुआ घटनास्थल

प्राप्त जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के चकला में मोहम्मद मकसूद आलम आवासीय योजना के तहत अपना घर बनवा रहे थे। तभी शनिवार दोपहर को दूसरे पक्ष के लोग आकर घर के निर्माण कार्य को रुकवाकर मारपीट शुरू कर दिए और घटनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पीड़ित मकसूद आलम ने बताया कि कैसर आलम, नूरीक जमाल, अफसार, अकरम सहित 12-14 लोग आए और जमीन को अपना बताकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दिए।

लाठी और रॉड से की मारपीट

मकसूद आलम ने आगे बताया कि दूसरा पक्ष के लोग रिश्ते में उसके बुआ का लड़का लगेगा। अपने दादी का जमीन को अपनाने के नीयत से काफी समय से विवाद चल रहा था। तभी जब वो घर बनाने लगे तो लाठी और रॉड से आकर मारपीट शुरू कर दिया। इस मारपीट में मकसूद आलम सहित नूर मोहम्मद, मो. कलीम, असलम, मंजरी बेगम, कुरेसा बेगम घायल हो गए है।

घटना के बाद सभी घायल सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचे और सभी का इलाज जारी है। वहीं घायल मकसूद आलम ने बताया कि मामले की जानकारी टाऊन थाना में दे दी गई है और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल टाऊन थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>