Published On: Tue, Jul 23rd, 2024

किशनगंज में आसमान से गिरा अजीबोरीब उपकरण: IMD जलपाईगुड़ी लिखा है, मौसम का तापमान और स्थिति बताता…बैलून फटने से गिरने की आशंका – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज में मंगलवार की सुबह आसमान से एक उपकरण गिरने के बाद स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। दिघलबैंक प्रखंड के खाड़ीटोला में कुछ लोगों ने उपकरण गिरता देखा तो उनके शोर करने पर आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई।

.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के उपकरण को पहले कभी भी नहीं देखे हैं और लोग उसके नजदीक जाने से भी डर रहे हैं। लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी। वहीं, सीनियर साइंटिस्ट मोनी सरकार ने कहा कि उपकरण में IMD जलपाईगुड़ी लिखा हुआ है। हर दिन मौसम के तापमान और स्थिति के लिए सुबह शाम 2 बार इस उपकरण को उड़ाया जाता है।

इसके साथ बैलून भी होता है, बैलून के फट जाने से यह गिर गया है, लेकिन इस उपकरण से किसी का भी नुकसान नहीं होता है। गिरने के बाद ये यूजलेस हो जाता है।

दिघलबैंक थाना के एडिशनल एसएचओ संखराज कर्ण ने बताया कि मामले की उन्हें सुबह 9 बजे जानकारी मिली थी। फिर वो घटनास्थल पर पहुंचे और उपकरण को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आए हैं। मामले की जांच कर रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>