कार सवार बदमाशों ने युवक को लूटा, 20 मीटर तक घसीटा

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत कुंज साउथ इलाके में 13 अगस्त की रात कार्यालय से घर लौट रहे युवक के साथ कार सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल लूटा और चाकू दिखाकर अपने अकाउंट में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करवा लिए। वारदात के बाद आरोपी भागने लगे तो पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए कार की खिड़की पकड़ ली, जिस पर आरोपियों ने पीड़ित को कार पर लटकाए हुए 20 मीटर तक घसीट दिया। आरोपियों ने शोर मचाने पर पीड़ित का मोबाइल सड़क पर फेंका और गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इससे पीड़ित गाड़ी से नीचे गिरकर घायल हो गया। इसके बाद भी उसने बाइक से आरोपियों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में असफल रहा। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने बृजेश के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बृजेश अपने परिवार के साथ द्वारका इलाके में रहते हैं और निजी कंपनी में काम करते हैं। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि 13 अगस्त की रात करीब एक बजे वह महिपालपुर के पास खड़ा था। तभी एक कार उसके पास आकर रुकी। कार में बैठे एक व्यक्ति ने जरूरी कॉल करने के लिए उससे फोन मांगा। वह फोन देने जैसे ही कार के पास पहुंचा, तभी आरोपी ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर रख दिया और कहा कि जितने भी अकाउंट में रुपये हैं वह तुरंत ट्रांसफर कर दो। बृजेश का आरोप है कि आरोपियों ने उनके मोबाइल से सात हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए।