Published On: Wed, May 22nd, 2024

कार्तिक आर्यन के हाथ लगी मज़ेदार कॉमेडी फिल्म, कोहरा वेब सीरीज बनाने वाले रणदीप झा करेंगे डायरेक्ट


कार्तिक आर्यन अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। हाल में उनकी फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर सामने आया है जिसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिला है। अब एक्टर को लेकर ताज़ा खबर सामने आ रही है कि वो एक कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस फिल्म को कोहरा जैसी वेब सीरीज बनाने वाले रणदीप झा डायरेक्ट करेंगे। कार्तिक को एक इंटेंस फिल्म चंदू चैंपियन में देखने के बाद कॉमेडी करते देखना मज़ेदार होने वाला है।

कॉमेडी फिल्म

पीपिंगमून ने जानकारी दी है कि एक्टर जंगली पिक्चर्स के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिए बात कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम जैस्मिन होगा। हालांकि, कार्तिक ने फिल्म साइन नहीं की है अभी लेकिन अपनी रजामंदी जरूर दे दी है। इस फिल्म को जल्द फाइनल कर शूटिंग करने की उम्मीद है।

kartik aaryan

मेकर्स की पहली पसंद

कार्तिक आर्यन इस समय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे उभरता सितारा बने हुए हैं। मुश्किल समय में उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं। साथ ही एक्टर फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। चंदू चैंपियन के ट्रेलर को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर किसी भी तरह के रोल में खुद को फिट कर लेते हैं।

अपकमिंग

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके पास आशिकी 3, भूल भुलैया 3 फ्रेडी 2, किरिक पार्टी का हिंदी रीमेक, संदीप मोदी की अगली फिल्म जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा अगले महीने कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के लिए एक्टर ने एक साल तक कड़ी मेहनत की है। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्तिक की ये फिल्म और परफॉरमेंस ऑडियंस का दिल जीत लेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>