Published On: Sat, Nov 9th, 2024

कानपुर में NEET छात्रा से रेप…2 कोचिंग टीचर अरेस्ट: बोली- साहिल सिद्दीकी ने मुझे शराब-गांजा पिलाया, उसने कई लड़कियों का जीवन बर्बाद किया – Kanpur News


कानपुर में NEET की तैयारी करने वाली छात्रा से रेप के आरोपी दो टीचरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों टीचर काकादेव कोचिंग मंडी में NEET की तैयारी कराने की कोचिंग में पढ़ाते हैं। यहीं कोचिंग में पढ़ने के दौरान छात्रा टीचर साहिल सिद्दीकी और वि

.

डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया- छात्रा की शिकायत पर साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल के खिलाफ कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज की गई। जांच में आरोप सही पाए गए हैं। जिस फ्लैट में रेप करने का आरोप लगाया गया है, वहां के सिक्योरिटी गार्ड, पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

साहिल सिद्दीकी वो टीचर है, जिस पर अक्टूबर महीने में भी एक छात्रा से बैड टच करने का आरोप लगा था। इसका वीडियो भी सामने आया था। अब फतेहपुर जिले की रहने वाली छात्रा ने साहिल के अलावा विकास पोरवाल पर रेप का आरोप लगाया है।

दैनिक भास्कर ने पीड़ित छात्रा से बात की। उसने दोनों टीचरों पर गंभीर आरोप लगाए? घटना दो साल पहले हुई, तब वो पुलिस के पास क्यों नहीं गई, इसका भी जवाब दिया। चलिए जानते हैं..

यह टीचर साहिल सिद्दीकी है, जिस पर एक महीने में दूसरी बार रेप करने का आरोप लगा है।

यह टीचर साहिल सिद्दीकी है, जिस पर एक महीने में दूसरी बार रेप करने का आरोप लगा है।

छात्रा ने कहा- साहिल सिद्दीकी बहुत गंदा आदमी है। वो टीचर नहीं है। उसने मुझसे कहा था कि मेरे फ्लैट में न्यू ईयर पार्टी है। आना जरूर। जब मैं वहां पहुंची, तो उसने मेरा रेप किया। जबरदस्ती मुझे शराब-गांजा और सिगरेट पिलाई। मेरे गंदे वीडियो बनाए। इसे वायरल करने की धमकी दी। कहता था- किसी को बताया, तो खैर नहीं।

साहिल सिद्दीकी ने मेरा कई बार रेप किया। उसने मुझे धमकी देकर केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल से भी रेप करवाया। दोनों मेरा रेप करते रहे। मुझे अपने फ्लैट में भी रखा, बाहर निकलना तक बंद करा दिया। मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई। मैंने कई बार सुसाइड की कोशिश भी की।

मुझे डॉक्टर बनना था, इसीलिए कानपुर आई थी छात्रा ने बताया- मैं फतेहपुर की रहने वाली हूं। घर वाले मुझ पर बहुत भरोसा करते हैं। मम्मी-पापा और मेरा सपना डॉक्टर बनने का था। मैं नवंबर, 2021 में कानपुर आई। यहां NEET की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिशन लिया। पहले एक रिश्तेदार के यहां रुकी। इसके बाद कोचिंग के पास ही गर्ल्स हॉस्टल में रहने लगी।

मेरे साथ ऐसा होगा मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरा पूरा फोकस सिर्फ पढ़ाई पर था। इसलिए कोचिंग टीचर जो कुछ कहते, सब कुछ मानती रही।

यह आरोपी टीचर विकास पोरवाल की तस्वीर है।

यह आरोपी टीचर विकास पोरवाल की तस्वीर है।

साहिल सिद्दीकी ने सभी पर विश्वास जमाया हुआ था वह बताती है- कोचिंग में साहिल सिद्दीकी बायो पढ़ाता था। वह सभी स्टूडेंट्स से फ्रेंडली होकर बात करता था। सभी से कहता था कि दुनिया बदल गई है। खुलकर बात किया करो। बायो ऐसा सब्जेक्ट है, जिसके लिए शर्म और हिचक छोड़नी होगी। उसने सभी पर विश्वास जमाया हुआ था।

ऐसा ही केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल भी था। साहिल और विकास के बीच दोस्ती गहरी थी। इन लोगों ने अपने नंबर भी स्टूडेंट्स को दे रखे थे। कोचिंग के बाहर मिल जाते, तो चाय के लिए ऑफर कर देते थे। दोनों टीचर जमकर हंसी-मजाक भी करते।

न्यू ईयर पार्टी के लिए फ्लैट पर बुलाया, तब दिखा असली चेहरा छात्रा बताती है- 2022 का साल मुझे मरते दम तक याद रहेगा। न्यू ईयर को बीते एक दिन हुआ था। 2 जनवरी को दिन में मेरे पास साहिल सिद्दीकी का फोन आया। उसने मुझसे कहा- आज शाम 6 से 9 बजे के बीच मेरे फ्लैट पर पार्टी है। तुम्हारे बैच के स्टूडेंट भी रहेंगे। आ जाना। कहो तो किसी को लेने के लिए भेज दूं।

कानपुर पुलिस ने दोनों आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर पुलिस ने दोनों आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

मैंने तब सर को कहा कि आप मुझे अपनी लोकेशन बता दीजिए। मैं ऑनलाइन कैब लेकर आ जाऊंगी। उसने मुझे मकड़ीखेड़ा स्थित फ्लैट का पता बताया। यह फ्लैट साहिल सिद्दीकी का नहीं, उसके दोस्त का था।

छात्रा बताती है- जब मैं शाम करीब 7 बजे पहुंची, तो देखा साहिल सिद्दीकी के अलावा वहां कोई स्टूडेंट नहीं था। मैंने पूछा- सर यहां तो कोई नहीं है? तो वह बोला- हां, आज पार्टी कैंसिल हो गई है। तुम्हें बताना भूल गया था। अब आई हो, तो कुछ खा-पीकर जाओ। रुको।

इसके बाद वो मुझे अंदर ले गया। यहां उसने मुझे पहले कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद जबरदस्ती शराब पिलाई। मैं मना करती रही, तो बोला- कुछ नहीं होगा। बी पॉजिटिव, गलत न सोचो। आगे चलकर यह सब करना पड़ेगा। मैंने मना किया, तो जबरदस्ती करने लगा।

इसके बाद मुझे नशा हो गया, तब साहिल ने मुझे जबरदस्ती गांजा पिलाया। मुझे पूरी तरह नशे में कर दिया। फिर उसने मेरे साथ रेप किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बनाए।

मुझे धमकाते हुए अगले दिन फिर बुलाया छात्रा ने बताया- मैं जब होश में आई, तो किसी तरह उसके चंगुल से बाहर निकली। मैंने बाइक बुक की। फिर मैं अपने हॉस्टल पहुंची। अगले दिन साहिल सिद्दीकी का फिर से फोन आया। उसने मुझसे कहा- कल जो कुछ हुआ, सब गलती से हो गया। लेकिन, तुम मुझे बहुत अच्छी लगी।

मैंने उससे कहा- तुमने बहुत गलत किया है। मैं सबको यह बात बताऊंगी, पुलिस से शिकायत करूंगी। तब साहिल सिद्दीकी ने मुझे धमकी दी। बोला- अभी चली आओ, जहां आई थी। वरना कल तुम्हारे जो वीडियो बनाए गए हैं, सब वायरल कर दूंगा।

ना चाहते हुए भी मैं उसके पास गई। यहां उसने फिर मेरा रेप किया। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। बोला- तुम मुझे नहीं जानती हो कि मैं क्या कर सकता हूं।

6 महीने तक बंधक बनाया, नशा करवाता, पैसे छीन लेता था उसने बताया- साहिल सिद्दीकी ने मेरा हॉस्टल छुड़वा दिया। उसने मुझे 6 महीने तक बंधक बनाकर रखा। मेरा कोचिंग जाना भी बंद करवा दिया। मुझे कहीं भी आने-जाने नहीं देता था। हर रोज मुझे शराब पिलाता, गांजा पिलाता। मुझे नशे का आदी बनाने लगा।

उसने मुझे 6 महीने तक बंधक बनाकर रखा। विरोध करती, तो कहता तू और तेरी मां को मार डालूंगा। तेरे भाई की हत्या कर दूंगा। बहुत गंदी-गंदी गालियां देता था। घर से हॉस्टल और खाने-पीने के लिए जो पैसे मिलते, वो सब छीन लेता था।

होली वाले दिन घर से बुलाया, फिर विकास पोरवाल ने मेरा रेप किया छात्रा बताती है- मैंने उससे कहा कि मुझे होली में घर चले जाने दो। तब उसने मुझसे कहा- ठीक है दो दिन के लिए घर जाओगी। लेकिन, तीसरा दिन हुआ तो समझ लेना। मैंने उसे प्रॉमिस किया और घर चली गई।

जब मैं घर आई तो मम्मी-पापा और भाई ने मेरी हालत देख पूछा कि क्या हो क्या गया? मैंने उन लोगों को बस तबीयत खराब होने की बात कही। जिस दिन होली खेली गई, उसी शाम को साहिल सिद्दीकी का फोन आया। बोला- जल्दी से वापस चली आओ। न मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

मुझे होली वाले दिन ही कानपुर लौटना पड़ा। इसके बाद फिर उसने मेरे साथ गलत काम किया। होली के करीब 20 दिन बाद साहिल सिद्दीकी ने मुझसे कहा- पार्टी है, तैयार हो जाना। उस दिन फ्लैट में शाम को केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल आ धमका। साहिल सिद्दीकी फ्लैट से निकल गया। विकास पोरवाल ने मुझसे गंदी-गंदी बातें की और मेरा रेप किया।

पीड़िता को मेडिकल का करवाया गया है।

पीड़िता को मेडिकल का करवाया गया है।

मैं अंदर से मर चुकी थी, सुसाइड करना चाहती थी छात्रा ने कहा- इन दोनों टीचर ने मेरे सपनों की हत्या कर दी। मैं अंदर से मर चुकी थी। सुसाइड करना चाहती थी। कई बार फंदा तक बनाया, लेकिन तभी मम्मी की याद आ जाती। बदनामी के बारे में सोचती। मेरी मां ने मेरे लिए बहुत लड़ाई लड़ी, तब मैं कानपुर आ पाई।

मैं उस समय सिर्फ 17 साल की थी, नाबालिग थी। तभी 14 जून को NEET का रिजल्ट आया। मेरे साथ इतना कुछ गलत हुआ कि मैं तैयारी भी नहीं कर सकी। रिजल्ट बहुत खराब आया। इसी का सहारा लेते हुए मैंने हिम्मत की। मम्मी को कहा कि मुझे कानपुर में नहीं रहना। किसी तरह मुझे यहां से ले जाओ। टीचर नहीं जाने देंगे। लेकिन, फिर भी आप पापा की बात करते हुए मुझे ले जाओ।

साहिल सिद्दीकी ने मम्मी को बहुत रोका। बोला- एक बार ही तो फेल हुई है। लेकिन, मेरी मम्मी को शायद मेरे चेहरे से सब कुछ समझ आ रहा था। मम्मी ने उससे साफ कहा कि घर में हमारी नहीं चलती। इनके पापा का आदेश है कि वापस घर लेकर आना है। फेल हो गई है, तो यहां क्या करेगी? एक साल ही दिया गया था। झूठ बोला कि अब पापा BHMS कराएंगे। तब जाकर साहिल सिद्दीकी ने मुझे छोड़ा।

एक साल तक डिप्रेशन में रही, थेरेपी तक करवाई वह बताती है- मैं साल तक डिप्रेशन में रही। थेरेपी के बाद मेंटली स्टेबल हो पाई। लेकिन, अब भी मुझे साहिल और विकास की करतूत याद आती, तो बस यही लगता कि न जाने कितने स्टूडेंट्स के साथ दोनों ऐसा ही कर रहे होंगे।

बैड टच वाले केस से मेरी हिम्मत बढ़ी छात्रा ने कहती है- अब मैं बालिग हो गई हूं। मैं बड़ी हिम्मत से खड़ी हुई हूं। एक महीने पहले मैंने खबर पढ़ी कि साहिल सिद्दीकी को जेल हुई है। उसका बैड टच वाला वीडियो देखा। मुझे जिस बात का डर था, वही हुआ। उसने दूसरी स्टूडेंट को अपना शिकार बना लिया था। जरूर उस लड़की ने दबाव में आकर अपना बयान बदला होगा। इसने उसे भी किसी न किसी तरह धमकाया होगा।

उस केस के बाद मुझे हिम्मत मिली। इसलिए मैं काकादेव थाने पहुंची। साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल की पूरी करतूत मैंने पुलिस को बता दी है। FIR दर्ज करवाई है।

इस मामले में ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया- पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद हमने साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ की गई। जांच-पड़ताल की गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है। एविडेंस तलाशे जा रहे हैं।

यह बैड टच केस का सीसीटीवी है।

यह बैड टच केस का सीसीटीवी है।

साहिल का अश्लील वीडियो हो चुका है वायरल काकादेव में कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक साहिल सिद्दीकी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक छात्रा के साथ अश्लीलता करने और बॉथरूम में ले जाने का सीसीटीवी वायरल हुआ था। कोचिंग संचालक ने तब साहिल सिद्दीकी के खिलाफ काकादेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे अरेस्ट करके जेल भेजा गया था। लेकिन, छात्रा शिकायत देने से मुकर गई थी। इस वजह से वह बच गया था।

…………………….

यह खबर भी पढ़ें

कानपुर में सपा नेता को धमकी, बोला- बॉस ग्रुप से बोल रहा हूं पैसा दोगे या नहीं, गाड़ी पर छोड़ा लेटर; सीसीटीवी में हुए कैद

कानपुर में सपा नेता विकास सम्राट को फोन कर अज्ञात बदमाशों ने रंगदारी मांगते हुए धमकी दी है। धमकी देने वालों ने खुद को बॉस ग्रुप का बताया है। इससे पूर्व बदमाशों ने देर रात उनकी कार पर धमकी भरा लेटर छोड़ा। फिर करीब 10 कदम आग चलकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन उसमें नाकाम रहे। लेटर छोड़ने वाले नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>