Published On: Sat, Jul 27th, 2024

कांवड़ियों ने कार तोड़ी, गाजियाबाद हाईवे जाम किया: ड्राइवर पर बरसाईं लाठियां; मेरठ में कांवड़ पर गुटखा थूकने से हंगामा – Ghaziabad News


गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में साइड लगने के बाद कांवड़ियों ने तोड़फोड़ करते हुए ये कार पलट दी।

यूपी में शनिवार को दो जगह कांवड़ियों ने हंगामा और तोड़फोड़ की। पहली घटना गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर हुई। यहां कांवड़ियों ने एक कार में तोड़-फोड़ कर उसे पलट दिया। आरोप था कि कार चला रहे शख्स ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। इससे कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद कांवड़

.

हाईवे पर जाम लगने लगा, लेकिन कांवड़िए कार पर चढ़कर लगातार डंडे बरसाते रहे। कार में बैठे ड्राइवर को भी बाहर खींच लिया। उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच पुलिस पहुंची। कांवड़ियों से बात करके उन्हें शांत कराया। ड्राइवर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

दूसरी घटना मेरठ में हुई, जहां कांवड़ पर गुटखा थूकने से आहत कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। सड़क पर नारेबाजी की। एक युवक माता-पिता के नाम की कांवड़ लेकर दिल्ली जा रहा था, तभी एक व्यक्ति ने वहां गुटखा थूक दिया। यह देख कांवड़िए गुस्सा गए और हंगामा करने लगे।

पहले गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर हुई घटना के बारे में

कांवड़ लेकर जा रहे लड़के कार पर चढ़ गए, कार पर डंडे बरसाते रहे।

कांवड़ लेकर जा रहे लड़के कार पर चढ़ गए, कार पर डंडे बरसाते रहे।

सड़क किनारे खड़े लोग वीडियो बनाते रहे
शनिवार दोपहर कांवड़ियों का एक जत्था मुरादनगर के गांव रावली से गुजर रहा था। श्रीहंस इंटर कॉलेज के सामने एक कार तेजी से रावली-सुराना रोड की तरफ से आई।

कांवड़ियों की संख्या की अधिक थी। इस वजह से मेरठ से गाजियाबाद आने वाले रोड की लेन बंद कर दी गई थी। सभी गाड़ियां गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली लेन पर चल रही थीं। एक कांवड़िया भी उस लेन पर चल रहा था। ये कार उससे टच हो गई। इससे उसकी कांवड़ जमीन पर आ गई।

इसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा शुरू किया। उनका कहना था कि कार की टक्कर से कांवड़ खंडित हो गई। कुछ कांवड़ियों ने ड्राइवर को बाहर खींच लिया। उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोग सड़क के किनारे खड़े थे, लेकिन उन्होंने कांवड़ियों को रोका नहीं। वे लोग वीडियो बनाते रहे।

सूचना मिलने पर करीब 1 घंटे बाद पुलिस पहुंची। तब तक कार पूरी तरह से टूट चुकी थी। घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पहले 3 तस्वीरें देखिए…

कार को घेरकर कांवड़ियों ने हंगामा शुरू किया।

कार को घेरकर कांवड़ियों ने हंगामा शुरू किया।

कुछ कांवड़ियों के पास डंडे थे। उन्होंने तोड़-फोड़ शुरू कर दी।

कुछ कांवड़ियों के पास डंडे थे। उन्होंने तोड़-फोड़ शुरू कर दी।

कांवड़ियों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने कार को एक तरफ पलट दिया।

कांवड़ियों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने कार को एक तरफ पलट दिया।

कार का ड्राइवर नशे में था, अरेस्ट हुआ

पुलिस ने कार चला रहे युवक को बचाया। पूछताछ में सामने आया कि वह मुरादनगर के गांव उखलारसी का रहने वाला है। उसका नाम नौबहार है। वो ब्याज पर रुपए देने का काम करता है। शनिवार दोपहर को नौबहार मोदीनगर से मुरादनगर की तरफ कार से जा रहा था। रावली मोड़ पर बेरिकेड्स का कट खुला हुआ है। यहां से उसने कार मोड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान उसकी कार एक कांवड़िए को टच हो गई और उसकी कांवड़ खंडित हो गई। जिसके बाद ये पूरा हंगामा शुरू हुआ।

पता ये भी चला है कि इस घटनाक्रम के वक्त नौबहार ने शराब पी हुई थी। फिलहाल कार चालक को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

कांवड़ियों ने करीब 1 घंटे तक तोड़-फोड़ की। पुलिस के पहुंचने के बाद वह शांत हुए।

कांवड़ियों ने करीब 1 घंटे तक तोड़-फोड़ की। पुलिस के पहुंचने के बाद वह शांत हुए।

झूठ बोलकर कांवड़ रूट पर आया कार सवार
ACP नरेश कुमार ने बताया- शनिवार दोपहर ढाई बजे कार सवार एक व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस के ड्यूटी पॉइंट पिलर नंबर 968 पर झूठ बोलकर आ गया। उसने कहा था कि मैं गांव जलालाबाद जा रहा हूं। ​​​

जब गंगनहर पुल को पार करके रावली गांव के कट पर पुलिस ने उस गाड़ी को रोका तो वो एक कांवड़िया से टच हो गई। वहां 30-35 कांवड़िए मौजूद थे, जो आक्रोशित हो गए। कांवड़ियों ने गाड़ी को पलटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी कार चालक नौबहार ने शराब पी हुई थी। कार और ड्राइवर दोनों कब्जे में हैं। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

रिजर्व में रखे गंगाजल के साथ कांवड़ियों को रवाना किया
कांवड़ियों को शांत करने के बाद थाना मुरादनगर की पुलिस अपने पास रिजर्व में रखे गंगाजल को लाई और कांवड़िए को देकर उसे आगे के लिए रवाना किया। ये सभी कांवड़िए दिल्ली में बुराड़ी के रहने वाले थे।

अब मेरठ में हुए बवाल के बारे में

मेरठ में शनिवार को कांवड़ पर गुटखा थूकने का मामला सामने आया। इससे आहत होकर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया, सड़क पर बवाल करने लगे। काफी देर बैठे रहे। इस दौरान 1 किमी तक की सड़क जाम हो गई। जानकारी मिलने पर SP फोर्स के साथ पहुंचे। जानकारी पर SP फोर्स के साथ पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, कांवड़ियों का कहना है कि जब थूकने वाले व्यक्ति को नहीं लाया जाएगा, हम नहीं हटेंगे। घटना मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन के पास की है। थूकने वाला मेट्रो कर्मी है।

मेट्रो कॉरिडोर के स्टेशन की घटना
मोहित नाम का युवक हरिद्वार से अपने माता-पिता के नाम की कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। कांवड़ पर माता-पिता की फोटो का फ्लैक्स भी लगाया था। जैसे ही कांवड़िया मेट्रो कॉरिडोर के स्टेशन के पास पहुंचा, तो कॉरिडोर के नीचे से गुजरने लगा। तभी ऊपर मेट्रो की साइट पर काम करने वाले किसी कर्मचारी ने कांवड़ पर थूक दिया।

सड़क पर हंगामा करते कांवड़िए। उनकी मांग है कि तूने वाले व्यक्ति को सामने लाया जाए।

सड़क पर हंगामा करते कांवड़िए। उनकी मांग है कि तूने वाले व्यक्ति को सामने लाया जाए।

गुटखे की पीक कांवड़िए के ऊपर गिरी और कांवड़ पर भी गिर गई। तस्वीर पर पीक के लाल निशान बन गए। इससे कांवड़ खंडित हो गए। कांवड़िए ने कहा कि मेरी मेहनत खराब कर दी, कांवड़ पर थूकने से कांवड़ खंडित हो गई। कांवड़ खंडित होने से कांवड़ियों में भारी आक्रोश है।

कांवड़ियों को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। कांवड़िए जिद पर अड़े हैं कि उन्हें वो कर्मचारी सौंपा जाए जिसने ये कृत्य किया है। पुलिस किसी तरह उनको समझा रही है। कांवड़िए को छोटे हरिद्वार से जल दिलाया जा रहा है।

पढ़िए 5 दिन में कांवड़ियों के 2 बड़े हंगामे…

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पुलिस पर फेंकी कुर्सियां; कांवड़ खंडित होने पर बवाल

मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। कार ड्राइवर को होटल में घुसकर पीटा। होटल में तोड़फोड़ की। पुलिस कर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया। कुर्सी फेंककर मारी। कांवड़िए इतने गुस्से में थे कि पुलिसवालों के सामने भी ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। (पढ़िए पूरी खबर)

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की; शीशे-कंप्यूटर तोड़े, कर्मचारियों को पीटा

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। पंप कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। शीशे-कंप्यूटर तोड़ दिए। बोर्ड उखाड़ दिए। वजह सिर्फ इतनी थी कि पंप कर्मी ने आम की गुठली फेंकने से मना कर दिया। यह सुनते ही कांवड़िए मारपीट पर उतारू हो गए। पहले गाली-गलौच की। फिर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। 30 मिनट तक हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची। किसी तरह से कर्मचारियों को बचाया। (पढ़िए पूरी खबर)

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>