Published On: Sat, Jul 20th, 2024

कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार बोले-हमारे परसादीलाल मीणा नशे में थे, चुनाव हार गए


जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्रवण कुमार ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में बड़ा बयान दिया है. श्रवण कुमार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री रहे परसादीलाल को लेकर यह बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे परसादीलाल मीणा भी नशे में थे. 50 हजार से चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि अफसरों के भरोसे कोई चुनाव नहीं जीता जा सकता है. अफसर तो अवसरवादी होते हैं. गहलोत चुनाव जीते तो वसुंधरा की तस्वीर हटा दी. इस बार भजनलाल शर्मा की लगा दी. उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा कि अगर अफसरों के भरोसे राज करना चाहोगे तो नहीं कर पाओगे. राज तो जनता के भरोसे ही कर सकते हो.

कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने यह बयान सदन में शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा की मांगों पर चर्चा के दौरान दिया. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से कहा कि जैसा काम आप कर रहे हो उससे आपको तो राजस्थान का मुख्यमंत्री बनना चाहिए था. आपकी पार्टी के लोग भी आपसे गलत काम करना चाहेंगे. आप पर दवाब भी आएगा. लेकिन आप हिम्मत से काम लेना. आपको डॉक्टर्स को कंट्रोल करना होगा. डॉक्टर्स सिफारिश से सीएमएचओ और ब्लॉक सीएमएचओ लग जाते हैं. लेकिन उन्हें प्रशासनिक अनुभव नहीं होता है. वे क्या काम करेंगे?

गहलोत सरकार ने 25 लाख का बीमा करवाया पर उसमें भी भ्रष्टाचार होता था
झुंझुनूं के सूरजगढ़ से विधायक श्रवण कुमार ने सदन में आरोप लगाया कि आज डॉक्टर्स के घर पर मरीज बैठे रहते हैं. अस्पताल खाली रहते हैं. सरकारी अस्पतालों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. आपको अस्पतालों का निरीक्षण भी करना चाहिए. श्रवण कुमार ने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज है. लेकिन गरीब के बच्चे को डोनेशन देकर एडमिशन लेना पड़ता है. गहलोत सरकार ने 25 लाख का बीमा करवाया. लेकिन उसमें भी भ्रष्टाचार होता था.

विधायक पारीक बोले- योजनाओं से आमजन कंफ्यूज हो गया है
इस दौरान सीकर से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि पिछले कुछ बरसों में इतनी योजनाएं लागू हो गई हैं कि आमजन कंफ्यूज हो गया है. पहले भामाशाह योजना, फिर चिंरजीवी, उसके बाद आयुष्मान योजना और अब मां योजना आ गई है. उन्होंने चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से कहा कि सरकार को एक नोटिफिकेशन निकालकर आमजन को बताना चाहिए कि अभी यह योजना चल रही है और इसमें आमजन को इस-इस तरह की सुविधा मिलेगी. इस पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि नाम बदलने की शुरुआत तो आपने की थी.

FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 10:33 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>