Published On: Tue, Dec 10th, 2024

कांग्रेस में हार पर रार: उदयभान और दीपक बाबरिया आमने-सामने… प्रदेश अध्यक्ष बोले-वो आधा सच और आधा झूठ बोल रहे


Chandigarh News Udaybhan and Deepak Babaria at Odds After Defeat in Haryana Assembly Election News in Hindi

haryana election result
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी कांग्रेस एकजुट नहीं हो पा रही है। पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की ओर से दिए बयान कि चुनाव नतीजे से पहले उनके पास गड़बड़ी के संदेश आए आ गए थे और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भेज दिया था। 

Trending Videos

इस पर अब उदयभान ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें कोई मैसेज नहीं मिला है, जो मिला वह अधूरा था। प्रभारी जी आधा सच और आधा झूठ बोल रहे हैं। मुझे अगले दिन नौ तारीख को मैसेज मिला था। 

वहीं, गलत टिकट वितरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि टिकट वितरण पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। टिकट केंद्रीय चुनाव कमेटी ने बांटे थे। उसमें ना ही प्रदेश अध्यक्ष और न ही नेता प्रतिपक्ष का कोई रोल होता है हम तो सिर्फ मेंबर थे। फैसले पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है।

उदयभान ने यह दावा नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों के सामने किया है। वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे थे। फैक्ट फाइडिंग कमेटी ने नई दिल्ली में हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को जानने के लिए हारे हुए प्रत्याशियों, विधायकों और सांसदों से बातचीत की। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>