कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया कल आएंगे पटना: सदाकत आश्रम में किसान महासम्मेलन में लेंगे भाग, बिहार के 38 जिलों से किसान रहेंगे मौजूद – Patna News

कल कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया पटना आ रहे हैं। वह पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित किसान महासम्मेलन में भाग लेंगे। बजरंग पूनिया अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
.
इस कार्यक्रम में बिहार के 38 जिलों के किसान शामिल होंगे और 23 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा होगी। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद रहेंगे।

बजरंग पूनिया राहुल गांधी के साथ।
अन्नदाता के सम्मान में कांग्रेस मैदान में हो रहा कार्यक्रम
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार शर्मा ने कहा कि अन्नदाता के सम्मान में कांग्रेस मैदान में हम ये कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। कांग्रेस का हाथ किसानों के साथ है।
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस बिहार इकाई के हजारों पदाधिकारी और किसान भाग लेंगे, जिसमें मुख्य मुद्दा MSP की कानूनी गारंटी, संपूर्ण कर्ज, बंद पड़े तमाम कृषि उद्योगों को चालू कराने, बाढ़ का सुखाड़ का स्थायी समाधान, उत्तरी बिहार में बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए बहुउद्देशीय परियोजना को लागू करना, खाद्य-बीज कीटनाशक दवा कृषि संयंत्र पर से GST को हटाने पर चर्चा होगी।
23 सूत्री मांगों को लेकर होगी चर्चा
इसके अलावा कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाना, किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हो रहे हैं। घपला घोटाला की सीबीआई जांच करना, किसान पेंशन योजना प्रीमियम सहित लागू करना, 200 यूनिट बिजली किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराना, पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बढ़ते दामों को नियंत्रित करना, भ्रष्टाचार मुनाफाखोरी कालाबाजारी अफसरशाही पर रोक लगाना, एफसीआई और पीडीएफ सिस्टम को फिर से लागू करना, किसान आयोग का गठन करने सहित 23 सूत्री मांगों को लेकर इस किसान महासम्मेलन में चर्चा होगी।