कश्मीर में पाकिस्तान ही फैला रहा आतंकवाद! हो गया एक्सपोज, हिजबुल के आतंकियों को घर में पाल रहा, सामने आया सबूत

नई दिल्ली: भारत के जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फिर सिर उठा रहा है. इसके पीछे पाकिस्तान है, यह बात जगजाहिर है. आतंकवाद पर पाकिस्तान एक बार फिर से एक्सपोज हो गया है. कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान आज भी हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों को पाल रहा है. हैरत की बात तो यह है कि हिजबुल मुजाहिद्दीन का डिप्टी सुप्रीम कमांडर शमशीर खान पाकिस्तान में बैठकर इंटरव्यू दे रहा है. वीडियो में खुलेआम कश्मीर पर जहर उगल रहा है, कश्मीरियों को भड़का रहा है और आतंकी गतिविधियां तेज करने की धमकी दे रहा है.
पाकिस्तान या फिर उसके कब्जे वाले कश्मीर में बैठकर हिजबुल के कमांडर शमशीर खान ने एक डिजिटल चैनल को JK बोल को अपना इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में हिजबुल कमांडर शमशीर खान कश्मीर पर जहर उगल रहा है. अभी जगह कन्फर्म नहीं है. वह कहता है कि हिजबुल मुजाहिद्दीन का मकसद भारतीय सेना का डटकर मुकाबला करना है और उन्हें चैन से नहीं बैठने देना है. शमशीर खान ने उस बात का भी जिक्र किया कि कैसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी को हीरो बताया था. बता दें कि हिजबुल मुजाहिद्दीन एक आतंकी संगठन है. इसे भारत समेत दुनिया के कई देश आतंकवादी संगठन घोषित कर चुके हैं.
कश्मीर में एक्टिव हो गए आतंकी
हिजबुल मुजाहिद्दीन के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शमशीर खान का यह इंटरव्यू ऐसे वक्त में आया है, जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले तेज हो गए हैं. हाल ही में आतंकियों ने कठुआ में हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. इससे पहले माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही एक बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. उस आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 घायल हो गए थे.
पाक हो गया एक्सपोज
पाकिस्तान हिजबुल मुजाहिद्दीन को पालता-पोषता है. इसकी स्थापना 1989 में हुई थी. हिजबुल मुजाहिदीन का मकसद कश्मीर में एक इस्लामी राज्य बनाना है और जम्मू-कश्मीर का पाकिस्तान में विलय करना है. इस आतंकी संगठन ने कश्मीर में खूब खून-खराबे किए हैं. 1990 के दशक में कई आतंकी हमलों और नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की हत्याओं, बम विस्फोटों और राजनीतिक नेताओं की हत्याओं को अंजाम दे चुका है. हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों के आतंकियों का यह इंटरव्यू दिखाता है कि कैसे पाकिस्तान चिकनी-चुपड़ी बातें करता है, मगर पीठ पीछे वह आतंकवाद को बढ़ावा देता है.
Tags: Hizbul Mujahideen, Jammu and kashmir, Pakistan news, Terrorist attack, Terrorist Attacks
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 09:01 IST