कल लगेगा जॉब कैंप, टेक्निशियन के पद पर बहाली: फरीदाबाद में करना होगा काम, 15 से 19 हजार तक हर माह मिलेगी सैलरी – Begusarai News
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से बेगूसराय जिला नियोजनालय में लगातार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 अगस्त (सोमवार) को एक बार फिर जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा।
.
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि सोमवार को एक बार फिर जिला नियोजनालय में द सेट्स लिमिटेड की तरफ से जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टेक्निशियन के 100 पदों पर बहाली की जाएगी।
18 से 30 वर्ष के कोई भी मैट्रिक, इंटर, आईटीआई और डिप्लोमा पास इसमें भाग ले सकते हैं। इसके लिए एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। जॉब लोकेशन फरीदाबाद होगा। इस काम के लिए 15 हजार से 19 हजार मंथली सैलरी के अलावा मेडिकल आदि की सुविधा दी जाएगी।
जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं
जॉब कैंप में भाग लेने के इच्छुक लोग अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक का पासबुक और पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो के साथ सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला नियोजनालय में आ सकते हैं।
पनहांस चौक के समीप आईटीआई परिसर के श्रम संसाधन भवन में स्थित जिला योजनालय में जॉब कैंप का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि मैट्रिक, उससे अधिक शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियों के लिए निरंतर जॉब कैंप किए जा रहे हैं। जिसमें बड़े पैमाने पर रोजगार दिया जा रहा है। जॉब कैंप के लिए सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यम से सूचना दी जा रही है। इ