कल जॉब कैंप का होगा आयोजन: मैनेजर के 40 पदों पर होगी बहाली, बेगूसराय में साढ़े 13 हजार सैलरी के अलावा मिलेगी अन्य सुविधाएं – Begusarai News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
अगर आप मैट्रिक या इंटर पास बेरोजगार हैं और बैंकिंग सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो श्रम संसाधन विभाग एक बार फिर खुशखबरी लेकर आया है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से बेगूसराय जिला नियोजनालय में लगातार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
.
इसी कड़ी में 14 अगस्त (बुधवार) को एक बार फिर जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि बुधवार को एक बार फिर जिला नियोजनालय में भारत फाइनेंशियल इंक्लुजन लिमिटेड जॉब कैंप लगा रहा है। जिसमें संगम मैनेजर के 40 पदों पर बहाली की जाएगी।
18 से 32 वर्ष के कोई भी मैट्रिक या इंटर पास इसमें भाग ले सकते हैं। इसके लिए एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। जॉब लोकेशन बेगूसराय जिला ही होगा। इस काम के लिए 13500 मंथली सैलरी मिलेगी।
जरूरी दस्तावेज साथ ले जाएं
सैलरी के अलावा पीएफ, इएसआईसी, ग्रेच्युटी, इंसेंटिव और इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी। जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक लोग अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक का पासबुक, डीएल, बाइक का पेपर और पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो के साथ सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला नियोजनालय में आ सकते हैं। जॉब कैंप का आयोजन पनहांस चौक के समीप आईटीआई परिसर के श्रम संसाधन भवन में स्थित जिला नियोजनालय में होगा।