कल्पना सोरेन को गांडेय से मिली जीत, BJP की मुनिया देवी को मिली हार, जानें अपडेट्स
Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड की सबसे बहुचर्चित सीट में शुमार गांडेय विधानसभा सीट पर JMM की कल्पना सोरेन को जीत मिल चुकी है. हालांकि अभी कल्पना की जीत का औपचारिक ऐलान बाकी है. कई राउंड की काउंटिंग में बंपर बढ़त बनाने के बावजूद बीजेपी कैंडिडेट मुनिया देवी को हार का सामना करना पड़ा है. कल्पना के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना काफी संघर्षपूर्ण रहा और इस सीट पर उन्हें बीजेपी कैंडिडेट मुनिया देवी से कड़ी टक्कर मिली. शुरुआत से कल्पना इस सीट पर कई हजार वोटों से पीछे हो गईं, लेकिन आखिर में कल्पना से बाजी मारते हुए गांडेय सीट JMM के खाते में डाल दी. कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन की पत्नी हैं और उन्हें झारखंड विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर माना जा रहा है.
पिछले चुनाव की बात करें, तो 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद ने गांडेय सीट पर जीत हासिल की थी और उन्होंने बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा को हराया था. डॉ. अहमद को 65,023 वोट मिले थे, जबकि जय प्रकाश वर्मा को 56,168 वोट मिले थे. गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जय प्रकाश वर्मा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 48,838 वोट मिले थे, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सलाखन सोरेन को 38,559 वोट मिले थे.
गांडेय सीट लंबे समय से राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए एक अहम क्षेत्र रही है. इस सीट के परिणामों का असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ता है. इस बार जेएमएम के लिए यह सीट ज्यादा महत्वपूर्ण थी, क्योंकि यहां से सीएम की पत्नी मैदान में थीं और उन्होंने जीत भी हासिल कर ली. कल्पना को झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़ा गेमचेंजर माना जा रहा है. कई मौकों पर कल्पना सोरेन को सीएम हेमंत सोरेन के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा गया है. देखना दिलचस्प होगा कि जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन सरकार में कल्पना को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी.