Published On: Sat, Dec 7th, 2024

करवा चौथ से पहले गर्लफ्रेंड को उठा ले गए, क‍िया ऐसा कांड, दंग रह गई पुल‍िस



नई दिल्ली. दिल्ली में एक शख्स ने करवा चौथ से एक दिन पहले अपनी प्रेमिका को घर से भागने का वादा किया. 19 साल की ये महिला 7 माह की गर्भवती थी. उसे लगा कि उसका प्रेमी उसके साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी को तैयार है. इसके बाद वह उसके साथ घर छोड़ने के लिए तैयार हो गई. मगर उसे क्या पता था कि उसका ये सफर अंतिम सफर होने वाला है. उस महिला के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो महिला को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए हरियाणा के रोहतक जिले के एक गांव में चुपके से दफना दिया गया.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस साल एक 7 महीने की गर्भवती 19 साल की लड़की की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये हत्या नांगलोई इलाके में हुई थी, जहां पीड़िता को उसके प्रेमी और उसके साथियों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर ‘करवा चौथ’ के एक दिन पहले 19 साल की इस सात महीने की गर्भवती लड़की की हत्या की थी. पुलिस ने बताया है कि आरोपी सोहित उर्फ रितिक को हरियाणा के रोहतक जिले से गिरफ्तार किया गया है. वह इस मामले में फरार चल रहा था.

दरअसल 21 अक्टूबर को 19 साल की पीड़ित महिला के नांगलोई इलाके में अपने घर से लापता होने की सूचना मिली थी. वो सात महीने की गर्भवती थी. प्रारंभिक जांच से पता चला कि उसके साथी सलीम उर्फ संजू ने अपने साथियों सोहित उर्फ रितिक उर्फ पटोनी और पंकज के साथ मिलकर उसे भागने के झूठे बहाने से अपहरण करने की साजिश रची थी. एक बार जब पीड़िता उनके चंगुल में आ गई, तो उन्होंने उसे मार डाला. अपराधियों ने युवती का गला घोंट दिया और अपना अपराध छुपाने के प्रयास में उसके शव को हरियाणा के रोहतक के मदीना गांव में ले गए. वहां, उन्होंने एकांत मैदान में एक गड्ढा खोदा और मृतक को दफना दिया.

UP में योगी तो महाराष्ट्र में फणनवीस…BJP में नेताओं की तैयार हो रही नई पांत, RSS की कसौटी पर भी फुल मार्क्स!

24 अक्टूबर को सबूतों की बरामदगी के आधार पर और पीड़ित परिवार द्वारा दायर शिकायत पर FIR दर्ज की गई. जबकि दो आरोपियों, सलीम उर्फ संजू और पंकज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, सोहित उर्फ रितिक उर्फ पटोनी एक महीने से अधिक समय तक गिरफ्तारी से बचते हुए फरार रहा. आरोपी सोहित को गिरफ्तार करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक प्लान बनाया था. जिसके बाद उसे रोहतक के सिंघासन बैंक्वेट में गिरफ्तार किया गया.

Tags: Brutal Murder, Crime News, Delhi police

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>