करनाल में विवाहिता ने किया सुसाइड: परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप, तीन साल पहले हुई थी शादी – Karnal News

बेटी की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर विलाप करती विवाहिता की मां।
हरियाणा में करनाल के फुसगढ़ में एक महिला ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पो
.

सूचना के बाद गांव में पहुंचे परिजन।
मृतका की पहचान 22 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। वह शेखपुरा खालसा गांव की थी। जिसकी शादी 3 साल पहले गांव शादी फुसगढ़ निवासी राहुल के साथ हुई। मृतका की मां ने बताया शादी के बाद दो बच्चे हुए। उसकी मौत के बाद दोनों मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठा गया।
मृतका की मां ने बताया कि आज सुबह 8 बजे उसने अपनी बेटी को कॉल किया था। उस समय दामाद और नाती ने भी वीडियो कॉल पर बात की थी। मेरी बेटी बहुत परेशान थी। मेरा दामाद घर से काम पर चला गया था और उसके बाद ही उसकी नंनद व अन्य ससुराल वालों ने उसको फांसी पर लटका दिया।

विवाहिता के कमरे के बाद तैनात पुलिस व अंदर साक्ष्य जुटाती एफएसएल टीम।
लगातार कर रहे थे परेशान
मृतका की मां का आरोप है कि उनका दामाद बहुत अच्छा है, लेकिन दामाद की तलाकशुदा बहन मेरी बेटी को लगातार परेशान कर रही थी। मेरी बेटी ने कई बार मुझे यह बात बताई थी। मैने घर बसाने के लिए ही कहा था। जब मामला ज्यादा बढ़ा तो 22 अप्रैल को मेरा बेटा शिवानी को लेकर मायके आ गया था। जहां पर अगले दिन ही दामाद आया और शिवानी को लेकर ससुराल चला गया।
उसके पांच दिन बाद ही शिवानी की मौत की खबर हमें मिली। घटना की सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे है। हमारी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, क्योंकि वह बहुत शांत स्वभाव की थी और सबका कहना भी मानती थी, लेकिन इन लोगों ने उसको मौत के घाट उतार दिया। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाती मृतका की मां।
एफएसएल की टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल मोर्चरी हाउस भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।