करनाल में बीएससी की छात्रा लापता: स्कूटी लेकर घर से बिना बताए निकली, अक्सर करती थी मोबाइल पर बात, युवक पर शक – Gharaunda News
करनाल के हांसी रोड इलाके में 17 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। छात्रा अपनी स्कूटी लेकर बिना बताए घर से निकली थी। पीड़ित परिवार ने छात्रा की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने एक युवक पर शक जताया है और मामले की शिकायत पुलि
.
स्कूटी लेकर निकली, वापस नहीं लौटी
करनाल निवासी छात्रा बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता ने सदर चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे उनकी बेटी स्कूटी लेकर घर से बिना बताए निकल गई। परिजनों ने सोचा था वह अपनी किसी सहेली के पास गई होगी, लेकिन जब देर रात तक भी नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई।
थाना सदर करनाल
उसकी सहेलियों से भी बातचीत की गई, लेकिन वह वहां पर नहीं मिली। पूरी रात परिजन अपनी बेटी को ढूंढते रहे, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा। जब फोन मिलाया गया तो वह भी बंद आया।
मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति पर शक
परिजनों ने जानकारी दी कि बेटी अक्सर एक मोबाइल नंबर पर बात करती थी। परिजनों ने पुलिस को मोबाइल नंबर भी दिया है। परिजनों ने इस नंबर की जांच कर जरूरी जानकारी जुटाने की मांग की है।
सदर चौकी के जांच अधिकारी सुरजीत सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। सूरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर नाबालिग के लापता होने की शिकायत दर्ज की है। तलाश जारी है।