करनाल में एक्सीडेंट में पति की मौत, पत्नी घायल: तेज रफ्तार में दीवार से टकराई बाइक; बेटे के सिर से उठा पिता का साया – Gharaunda News

शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे परिजन।
करनाल में इंद्री क्षेत्र के मुरादगढ़ गांव में घर से महज कुछ ही दूर एक मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकरा गई। बाइक पर सवार दंपति में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। दंपति इंद्री से घर का सामान लेकर घर लौटे थे। हादसे की सूचना मिल
.
इंद्री से सामान लेकर लौट रहे थे
मृतक की पहचान मुरादगढ़ निवासी 32 वर्षीय रॉकी के रूप में हुई है। वह खेतीबाड़ी का काम करता था। रॉकी की शादी करीब एक साल पहले हुई थी और उसका एक 5 साल का बेटा भी है। रविवार 26 मई की शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर का सामान लेने के लिए इंद्री गया था। वापसी में जब वे गांव के पास पहुंचे तो एक मोड़ पर उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और दीवार से जा टकराई।
तेज रफ्तार में दोनों गिरे सड़क पर
रॉकी के चचेरे भाई ओमपाल के अनुसार, बाइक की रफ्तार अधिक थी और मोड़ पर आते ही संतुलन बिगड़ गया। तेज टक्कर से रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी को भी चोटें आईं। आसपास के लोग दोनों को तुरंत इंद्री के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से रॉकी की हालत गंभीर देखते हुए उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, पत्नी का इलाज इंद्री अस्पताल में ही किया गया।
बेटे के सिर से उठा पिता का साया
रॉकी की अचानक मौत से गांव मुरादगढ़ में परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी 6 साल पहले शादी हुई थी और अब 5 साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है।