करंट के चपेट में आने से महिला की मौत: भोजपुर में खेत की ओर घूमने गई थी, लौटने के दौरान टूटे तार के चपेट में आने से हुआ हादसा – Bhojpur News

भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव में गुरुवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की करंट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरप
.
मृतका के पति मुन्ना तिवारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह किसी काम से खेत की ओर गई थी। जहां रास्ते में पहले से बिजली का विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर पड़ा था। जब वह खेत से वापस लौट रही थी। उसी दौरान वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आगे और गंभीर रूप से घायल हो गई।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
स्थानीय लोगों ने दी परिजनों को सूचना
इसके बाद वहां से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीण ने जब उसे घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए।
जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।