करंट की चपेट में आने से किसान की मौत: खेत जाने के रास्ते में लगे पोल में हाथ सटने से हुआ हादसा, अस्पताल लाने के दौरान गई जान – Bhojpur News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव स्थित बधार में करंट की चपेट में आने से खेत की सिंचाई करने गए एक किसान की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच क
.
मृतक कोइलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव निवासी भविखन प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र जय कुमार चौधरी है और वह पेशे से किसान थे।
![सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/07/1000107806_1730963590.jpg)
सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
इधर, मृतक के छोटे भाई शिव कुमार चौधरी ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह गांव में स्थित बधार गए थे। जहां उनका हाथ बिजली के खंभे से स्पर्श कर गया। इससे वह करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।