करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत: गोपालगंज में मोटर ऑन करते वक्त ही लगा झटका, अचेत होकर गिर गई – Gopalganj News

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के बनकट गांव में करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी रामजीवन गोड की 16 वर्षीय बेटी लक्ष्म
.
बताया गया कि बनकटा गांव निवासी लक्ष्मी कुमारी नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन टंकी में पानी खत्म हो जाने के कारण वह जैसे ही मोटर चालू करने के लिए स्विच दबाई तभी पहले से ही प्रवाहित हो रहो रही बिजली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वह अचेत हो गई।
अचेतावस्था में उसे परिजनों ने इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल किशोरी की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जाता कि किशोरी के पिता सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करते हैं घर पर तीन बहन और दो छोटे भाई और मां के साथ रहती हैं। फिलहाल इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है