कब खत्म होंगी फडणवीस सरकार की मुश्किलें? अब तो पोर्टफोलियो भी बंट गए लेकिन…
मुंबई. महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद अभी तक नौ मंत्रियों ने पदभार नहीं संभाला है. इसको लेकर कुछ मंत्रियों में नाराजगी की बात कही जा रही है. महाराष्ट्र में महायुति सरकार की गठन के पहले से शुरू हुईं मुश्किलें अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. नतीजे आए एक महीने से अधिक हो गए, लेकिन सरकार की मुश्किलें अभी भी बनी हुई हैं. सीट शेयरिंग से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार होने तक महायुति में लगातार विवाद देखने को मिला. उम्मीद थी कि मंत्रिमंडल के बाद महायुति में सब कुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन अब पालक मंत्री को लेकर भी सरकार में खींचतान जारी है.
नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले 25 नवंबर को 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी और सत्र खत्म होने के बाद इन मंत्रियों के विभागों की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक नौ मंत्रियों ने मुंबई पहुंचकर पदभार ग्रहण नहीं किया है. आईएएनएस के सूत्रों के मुताबिक, कुछ मंत्री अपनी पसंद का विभाग नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं.
वहीं, कई मंत्री नए साल का जश्न मनाने के लिए वेकेशन पर चले गए हैं. हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस अपना पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार काम में व्यस्त हैं. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है और जिन मंत्रियों ने अपना पद नहीं संभाला है, उन्हें जल्द पदभार संभालने का निर्देश दिया.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन में देरी के बाद अभी कुछ मंत्रियों के अपने विभाग का चार्ज नहीं लिए जाने पर एनसीपी (एसपी) प्रवक्ता महेश तापसे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “वर्तमान सरकार के मंत्रियों को पता है कि सरकार के पास अभी आर्थिक नियोजन और सरकार चलाने के लिए जो प्लानिंग होती है, वो नहीं है. इसलिए अभी कुछ मंत्री आराम से बैठे हुए हैं.”
हाल में हुए विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट जीतीं. भाजपा ने 132 सीट जीतीं, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीट पर जीत हासिल की. दूसरी ओर, एमवीए सिर्फ 46 सीट पर सिमट गई. शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को 10 सीट मिलीं, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) को 20 और कांग्रेस को 16 सीट पर ही जीत हासिल हुई.
Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 05:16 IST