Published On: Tue, Aug 13th, 2024

कठुआ में आतंकियों के 8 मददगार गिरफ्तार: 26 जून को मारे गए 3 आतंकियों को बॉर्डर पार कराने में मदद की, खाना-शेल्टर मुहैया कराया


श्रीनगर1 घंटे पहलेलेखक: रउफ डार

  • कॉपी लिंक
तस्वीर 26 जून के एनकाउंटर की है। सुरक्षाबलों ने गंडोह इलाके के सिनू पंचायत के एक गांव में 3 आतकंयों को मार गिराया था। - Dainik Bhaskar

तस्वीर 26 जून के एनकाउंटर की है। सुरक्षाबलों ने गंडोह इलाके के सिनू पंचायत के एक गांव में 3 आतकंयों को मार गिराया था।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पुलिस ने सोमवार (12 अगस्त) को 8 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। जैश आतंकी मॉड्यूल के इन वर्कर्स ने 26 जून को डोडा में मारे गए 3 जैश के आतंकियों की मदद की थी।

इन ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने आतंकियों को बॉर्डर पार करने के बाद डोडा के जंगल और पहाड़ियों तक पहुंचाने में मदद की थी। साथ ही उन्हें खाना और रहने के लिए जगह भी मुहैया कराई थी।

आतंकी मॉड्यूल के ये वर्कर्स पाकिस्तान में बैठे जैश के हैंडलर्स से भी संपर्क में थे। 26 जून के एनकाउंटर के बाद सेंट्रल एजेंसियों ने ही पुलिस को इन वर्कर्स के गंडोह में छिपे होने की जानकारी दी थी।

पुलिस ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद गंडोह में 50 से ज्यादा लोगों की पूछताछ की गई थी। सबूत मिलने और पूछताछ में आतंकियों की मदद करने की बात कबूलने पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

26 जून को एनकाउंटर में मारे गए आतंकी का शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया था।

26 जून को एनकाउंटर में मारे गए आतंकी का शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया था।

सरगना लतीफ तय करता था मॉड्यूल में किसे भर्ती किया जाएगा
पुलिस ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल का सरगना मोहम्मद लतीफ था। वह कठुआ के अम्बे नाल इलाके में रहता था। जैश आतंकियों के हैडंलर्स से लतीफ ही मुख्य रूप से संपर्क करता था।

लतीफ ही तय करता था कि नेटवर्क में किसे शामिल करना है और किसे नहीं। गिरफ्तार किए गए लोगों में लतीफ के अलावा अख्तर अली, सद्दाम कुशल, नूरानी, मकबूल, लियाकत और कासिम हैं। ये सभी कठुआ के ही रहने वाले थे।

रिपोर्ट्स में दावा- आज 3 और आतंकी ढेर
टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गंडोह में 3 और आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

अनंतनाग में आज चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, 3-4 आतंकी छिपे हैं

यह फुटेज अनंतनाग के अहलान गागरमांडू इलाके का है, जहां सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह फुटेज अनंतनाग के अहलान गागरमांडू इलाके का है, जहां सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में आज चौथे दिन सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दरअसल, अनंतनाग में 10 अगस्त को सुरक्षाबलों को 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद इनकांउटर शुरू किया था।

इनकांउटर में 11 अगस्त को सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में 2 जवान शहीद हो गए थे। सेना के मुताबिक आतंकियों को घेर लिया गया है। आज लगातार चौथे दिन इन्हें ढूंढने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>