Published On: Sat, Aug 10th, 2024

कठुआ पुलिस ने जारी किए 4 संदिग्धों के स्कैच: जानकारी देने पर 5 लाख का इनाम, जम्मू-पंजाब के कई इलाकों में हाईअलर्ट – Gurdaspur News


पंजाब के साथ लगते जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ की पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर चार संदिग्धों के स्कैच जारी किए हैं। प्रत्येक संदिग्ध की जानकारी देने वाले के लिए पांच लाख रुपए का ईनाम रखा है।

.

पुलिस के अनुसार इन चारों संदिग्धों को जिला कठुआ के मल्हार, बानी और सियोजधार इलाके में देखा गया था। उधर, खुफिया सूत्रों के अनुसार अज्ञात संख्या में आतंकवादी जिला कठुआ के ऊपरी वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं और जिला कठुआ के भाद्दू, बिलावर, बानी व बसौली क्षेत्र में इनकी मूवमेंट को नोटिस किया गया है। इनकी हिमाचल प्रदेश और पंजाब को आपस में जोड़ने वाले दरिया रावी पर बने अटल सेतू काे पारकर पठानकोट के मामून कैंट की तरफ जाने की प्लानिंग बताई गई है और इनका संभावित टारगेट 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना है।

कठुआ पुलिस द्वारा जारी किया गया संदिग्ध का स्कैच।

कठुआ पुलिस द्वारा जारी किया गया संदिग्ध का स्कैच।

कठुआ पुलिस द्वारा जारी किया गया संदिग्ध का स्कैच।

कठुआ पुलिस द्वारा जारी किया गया संदिग्ध का स्कैच।

कठुआ पुलिस द्वारा जारी किया गया संदिग्ध का स्कैच।

कठुआ पुलिस द्वारा जारी किया गया संदिग्ध का स्कैच।

मामून कैंट इलाके में हाईअलर्ट

सूत्रों के अनुसार इनके मामून कैंट की तरफ जाने के लिए बिलावर से अटल सेतू से होकर मामून कैंट और बिलावर से लखनपुर होकर डिफेंस रोड से मामून कैंट जाने का रूट अख्तियार किए जाने की संभावना है। जिसके मद्देनजर इलाके को हाईअलर्ट पर रखा गया है। लखनपुर और माधोपुर के अलावा जिला पठानकोट के धार पुलिस स्टेशन की दुनेरा चौकी को भी अलर्ट पर रखा गया है।

पठानकोट में देखे जा चुके हैं संदिग्ध

बता दें कि, इससे पहले पठानकोट मामून कैंट के साथ लगते गांव फंगतोली में बीती 23 जुलाई की शाम को सात संदिग्धों को देखा गया था। जब इनमें से चार संदिग्धों ने गांव की महिला सीमा देवी से पीने के लिए पानी मांगा था और उनके तीन साथी कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसके दो दिन बाद 25 जुलाई की रात ढाई बजे इसी गांव में बलराम सिंह के घर पर तीन संदिग्धों ने आकर खाना मांगा था। अब दो दिन पहले सरहदी इलाके बमियाल के गांव रमकालवां में एक व्यक्ति की ओर से छह सात संदिग्धों को देखे जाने की बात सामने आई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>