कटिहार में गंगा स्नान के दौरान युवक लापता: सावन की सोमवारी पर नहाने गया था, लोगों ने एसडीआरएफ की मांग की – Katihar News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के जरलाही गुमटी टोला के 12 नंबर ठोकर के पास गंगा नदी में नहाने के क्रम में एक युवक लापता हो गया। बताया जाता है कि सामान की सोमवारी को लेकर समेली प्रखंड के विषनीचक गांव के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले अनिल मंडल का 20 वर्षीय
.
गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ आए दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सूरज कुमार गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना पाकर आपदा गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची। युवक को गंगा नदी में खोजने में जुटी है। स्थानीय लोग एसडीआरएफ की मदद की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोग कहते हैं कि प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और स्थानिय जनप्रतिनिधियों को इसपर ध्यान देने की जरूरत थी,जब जानते है कि हर वर्ष गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग आते है तो सुरक्षा का इंतजाम करना था।