कटिहार पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार: महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षा, अब तक 35 हजार संवाद आयोजित – Katihar News

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को कटिहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक 35 हजार महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
.
राज्य में 6800 खेल के मैदान
श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार महिलाओं की आकांक्षाओं को समझना चाहती है। इन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में 6800 खेल के मैदान हैं। यह देश में अपनी तरह का पहला प्रयास है।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का स्वागत करते स्थानीय लोग
‘समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही सरकार’
मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, यह उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान कटिहार नगर विधानसभा प्रभारी चंदन पटेल, जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय और नगर अध्यक्ष अमित कुमार शाह मौजूद थे। जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि देवी सहित कई पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।